IPL 2023 का 32 वा मुकाबला 23 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु और राजस्थान(RCB VS RR) के बीच खेला जायेगा । यह मैच RCB अपने घर पर ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है । यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। पिछले मैच में आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस कप्तानी नहीं कर पाए थे उनकी कप्तान जगह विराट कोहली को कप्तान बनाया था। फाफ डुप्लेसिस पिछले मैच में बैटिंग करने आये थे लेकिन 2nd पारी में उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर वाइसैख विजय कुमार मैदान पर आ गए थे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 3:30 बजे दोपहर में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद मिले।
- आईपीएल के मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
- बेंगलुरु का मैदान बहुत छोटा है इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर 170 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं होता उसे भी दूसरी आसानी से हासिल कर लेती है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(RCB vs RR IPL 2023 M32 Possible Playing 11)
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,सुयश प्रभुदेसाई,दिनेश कार्तिक,शाहबाज अहमद,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,वनिंदू हसारंगा ,वायने पर्नेल ।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): वाइसैख विजय कुमार,अनुज रावत,डेविड विली, आकाश दीप,कर्ण शर्मा।
राजस्थान रायल्स – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर,संजू सैमसन,शिमरोन हेटमायर,ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर,रियान पराग,रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल,संदीप शर्मा,ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रायल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): देवदत्त पडिक्कल,जो रूट, मुरुगन अश्विन,नवदीप सैनी,डोनोवन फरेरा।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE