PBKS vs RR IPL 2023 M66 RR won by 4 wicket – राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया।

Today Match

Updated on:

PBKS vs RR IPL 2023 M66 RR won

पंजाब और राजस्थान (PBKS vs RR) के बीच 19 मई 2023 को आईपीएल का 66 वा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला गया । पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये जिसे राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए (PBKS vs RR IPL 2023 M66 RR won by 4 wicket) राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। 

 

 

टॉस- राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। 

PBKS vs RR IPL 2023 M66 RR won
Image Credit: BCCI & iplt20.com | PBKS vs RR IPL 2023 M66 RR won

 

पंजाब की पारी की Highlight इस प्रकार रही –

शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की । लेकिन प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। अथर्व तायड़े 19 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए । शिखर धवन भी टिक कर नहीं खेल पाए और 17 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हुए । पंजाब का स्कोर पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 48 रन रहा।

  • इसके बाद नंबर 4 पर आये लियाम लिविंगस्टोन आज कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन के स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • जितेश शर्मा 44 रन बनाकर नवदीप सैनी के द्वारा आउट हुए यह इनका तीसरा विकेट है। 
  • अंत में सैम करन नाबाद 49* रन और शाहरुख खान ने नाबाद 41* रन बनाये। 
  • राजस्थान के लिए नवदीप सैनी ने 3 विकेट, एडम जम्पा और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 
  • पंजाब ने 20 ओवर में 5  विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये।

 

 

लक्ष्य – पंजाब ने राजस्थान को 20 ओवर में 188 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

Impact player

पंजाब – प्रभसिमरन सिंह की जगह नाथन एलिस(2nd इनिंग में )
राजस्थान– युजवेंद्र चहल की जगह ध्रुव जुरेल(2nd इनिंग में )
 

 

राजस्थान की पारी की Highlight इस प्रकार रही –

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर 0 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए ।  इसके बाद देवदत्त पडिक्कल खेलने के आये है। पावरप्ले में टीम का स्कोर 57/1  रहा।

  • देवदत्त पडिक्कल अपने 50 रन पुरे करने के बाद 51 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए ।  कप्तान संजू सैमसन 2 रन के स्कोर पर राहुल चहर की गेंद पर आउट हुए। 
  • यशस्वी जायसवाल 50 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए। 
  • रियान पराग 20 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • शिमरोन हेटमायर 46 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। 
  • इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये ध्रुव जुरेल ने नाबाद 10* रन और ट्रेंट बोल्ट नाबाद 1* रन ने अपनी टीम को जीत दिला दी। 
  • पंजाब के लिए कसिगो रबाडा ने 2 विकेट, अर्शदीप सिंह,राहुल चहर,नाथन एलिस और सैम करन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 
  • राजस्थान ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 

 

 

मैच परिणाम – राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। 

 

 

Men of the Match – देवदत्त पडिक्कल  51 रन ( 30 बॉल )  – 5  फोर  3  सिक्स

 

 

और भी पढ़े – IPL POINT TABLE

 

 

 

Web Stories

 

 

YouTube 

 

 

https://youtube.com/shorts/3qP_Uo04ZQk

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।