पंजाब और राजस्थान (PBKS vs RR) के बीच 19 मई 2023 को आईपीएल का 66 वा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला गया । पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये जिसे राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए (PBKS vs RR IPL 2023 M66 RR won by 4 wicket) राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया।
टॉस- राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
पंजाब की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की । लेकिन प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। अथर्व तायड़े 19 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए । शिखर धवन भी टिक कर नहीं खेल पाए और 17 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हुए । पंजाब का स्कोर पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 48 रन रहा।
- इसके बाद नंबर 4 पर आये लियाम लिविंगस्टोन आज कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन के स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- जितेश शर्मा 44 रन बनाकर नवदीप सैनी के द्वारा आउट हुए यह इनका तीसरा विकेट है।
- अंत में सैम करन नाबाद 49* रन और शाहरुख खान ने नाबाद 41* रन बनाये।
- राजस्थान के लिए नवदीप सैनी ने 3 विकेट, एडम जम्पा और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये।
लक्ष्य – पंजाब ने राजस्थान को 20 ओवर में 188 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
पंजाब – प्रभसिमरन सिंह की जगह नाथन एलिस(2nd इनिंग में )
राजस्थान– युजवेंद्र चहल की जगह ध्रुव जुरेल(2nd इनिंग में )
राजस्थान की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर 0 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए । इसके बाद देवदत्त पडिक्कल खेलने के आये है। पावरप्ले में टीम का स्कोर 57/1 रहा।
- देवदत्त पडिक्कल अपने 50 रन पुरे करने के बाद 51 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए । कप्तान संजू सैमसन 2 रन के स्कोर पर राहुल चहर की गेंद पर आउट हुए।
- यशस्वी जायसवाल 50 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए।
- रियान पराग 20 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- शिमरोन हेटमायर 46 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए।
- इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये ध्रुव जुरेल ने नाबाद 10* रन और ट्रेंट बोल्ट नाबाद 1* रन ने अपनी टीम को जीत दिला दी।
- पंजाब के लिए कसिगो रबाडा ने 2 विकेट, अर्शदीप सिंह,राहुल चहर,नाथन एलिस और सैम करन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- राजस्थान ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 का लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच परिणाम – राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – देवदत्त पडिक्कल 51 रन ( 30 बॉल ) – 5 फोर 3 सिक्स
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
Web Stories
YouTube