आईपीएल के 27 वे मुकाबले में पंजाब का सामना आरसीबी (PBKS vs RCB) से हो रहा है। यह मैच पंजाब के मोहाली स्टेडियम में 20 अप्रैल 2023 को दोपहर के समय 3 :30 pm पर खेला जा रहा है। इस मैच में भी पंजाब के कप्तान शिखर धवन और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (लेकिन फाफ डुप्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाज़ी करने आएंगे ) चोट के कारण नहीं खले रहे है। उनकी जगह पंजाब के लिए सैम करन और आरसीबी के लिए विराट कोहली इस मैच में कप्तान करेंगे। सैम करन की कप्तान के रूप में शुरुआत शानदार रही और अपने पहले ही मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।आरसीबी के लिए राह आसान नहीं होगी ,आरसीबी ने अपना पिछला मुकाबला गवाया है, जबकि पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला जीता है।
टॉस- पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 3:30 बजे दोपहर में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद मिले।
- आईपीएल के मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
- पंजाब का मैदान बहुत छोटा है इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर 170 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं होता उसे भी दूसरी आसानी से हासिल कर लेती है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है (PBKS vs RCB IPL 2023 M27 Live Update)
पंजाब किंग्स(PBKS) – अथर्व तायड़े ,मैट शार्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया ,लियाम लिविंगस्टोन,सैम करन (कप्तान),जितेश शर्मा,शाहरुख खान,हरप्रीत बरार, नेथन एलिस,राहुल चहर,अर्शदीप सिंह ।
पंजाब किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी ,ऋषि धवन,सिकंदर रजा,शिवम्।
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,सुयश प्रभुदेसाई,दिनेश कार्तिक,शाहबाज अहमद,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,वनिंदू हसारंगा ,वायने पर्नेल ।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): वाइसैख विजय कुमार,अनुज रावत,डेविड विली, आकाश दीप,कर्ण शर्मा।
मैच की कमेंट्री :
आरसीबी की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। पावरप्ले में शुरुआत धीमी रही लेकिन टीम का स्कोर 59 रन रहा बिना विकेट खोये ।
2. 7 -2 0 ओवर – फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पारी की मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 16 ओवर तक आरसीबी ने बगैर नुकसान के 137 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस दोनों खेल रहे हैं,दोनों ओपनर्स ने फिफ्टी जमाई है। दोनों ने शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है । डु प्लेसिस सीजन इस सीज़न का चौथा अर्धशतक जमा चुके हैं। विराट कोहली भी अपना 48वा अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 40 बॉल में फिफ्टी जमाई।
- फाफ डु प्लेसिस ने लीग करियर का 29वां अर्धशतकलगाया । मौजूदा सीजन में डु प्लेसिस का यह चौथा अर्धशतक है। आज उन्होंने 31 बॉल पर अपने फिफ्टी पूरी की।
- इसके बाद विराट कोहली 59 रन और मैक्सवेल 0 रन को हरप्रीत बरार ने किया।
- फाफ डुप्लेसिस भी 84 रन की पारी खेल कर नेथन एलिस की गेंद पर आउट हुए।
- दिनेश कार्तिक ने 7 रन बनाये और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए।
- अंत में महिपाल लोमरोर ने 7 रन और शाहबाज अहमद ने 5 रन बनाकर नाबाद रहे ।
- पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 2 विकेट और नेथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
- आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।
लक्ष्य – आरसीबी ने पंजाब को 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
आरसीबी – फाफ डु प्लेसिस की जगह वाइसैख विजय कुमार (2nd इनिंग में )
पंजाब – राहुल चहर की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )
पंजाब की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – अथर्व तायड़े और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन अथर्व तायड़े 4 रन को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया।
- लियाम लिविंगस्टोन भी 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया। सिराज अब तक 2 विकेट ले चुके है।
- मैथ्यू शॉर्ट को 8 रन वनिंदु हसरंगा ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर बोल्ड कर दिया।
- हरप्रीत सिंह भाटिया भी 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज ने रन उट किया।
- पावरप्ले में शुरुआत धीमी रही टीम का स्कोर 59 पर 4 विकेट रहा।
- पावरप्ले में आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और वनिंदु हसरंगा ने 1 विकेट हासिल किया।
2. 7 -2 0 ओवर –
- प्रभसिमरन और कप्तान सैम करन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। प्रभसिमरन सिंह 46 रन पर आउट हुए। उन्हें वेन पार्नेल ने बोल्ड कर दिया।
- सैम करन 10 रन , शाहरुख खान 7 रन बनाकर वनिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हुए। , यह हसरंगा का दूसरा विकेट है।
- जितेश शर्मा और हरप्रीत बरार ने पंजाब को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन हरप्रीत बरार 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए।
- अंत में जितेश शर्मा भी अपने टीम को जीत नहीं दिया सके और 41 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए।
- इस तरह पंजाब की सारी टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी।
- आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट,वनिंदु हसरंगा ने 2 विकेट और वेन पार्नेल , हर्षल पटेल ने 1 -1 विकेट हासिल किया।
- आरसीबी ने इस मैच को 24 रन से जीता।
PBKS vs RCB IPL 2023 M27 : Full Match History
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE