पंजाब और दिल्ली (PBKS vs DC) के बीच 17 मई 2023 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर आईपीएल का 64 वा मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाये लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी (PBKS vs DC IPL 2023 M64 DC won by 15 run) दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हरा दिया।
टॉस- पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
दिल्ली की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ आए। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में मैदान के चारो दिशाओ में शार्ट लगाए। दिल्ली का स्कोर पावरप्ले में 0 विकेट खोकर 61 रन रहा।
- डेविड वार्नर 46 रन बनाकर सैम कारन की गेंद पर आउट हुए । इसके बाद आये रिले रोसौव और पृथ्वी शॉ ने पारी को आगे बढ़ाया। पृथ्वी शॉ 54 रन सैम कारन की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- इसके बाद आये फिल साल्ट और रिले रोसौव ने पारी को आगे बढ़ाया।
- रिले रोसौव ने नाबाद 82* रन और फिल साल्ट 26* बनाकर नाबाद रहे।
- पंजाब के लिए सैम करन ने 2 विकेट अपने नाम किया।
- दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाये।
लक्ष्य – दिल्ली ने पंजाब को 20 ओवर में 214 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
दिल्ली – पृथ्वी शॉ की जगह मुकेश कुमार(2nd इनिंग में )
पंजाब – नाथन एलिस की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )
पंजाब की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
शिखर धवन और इम्पैक्ट प्लयेर के रूप में आये प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की । लेकिन शिखर धवन पारी 0 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। पंजाब का स्कोर पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 47 रन रहा।
- इसके बाद आये अथर्व तायड़े और लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने मिलकर 78 रन की साझेदारी की। अथर्व तायड़े को चोट के कारण 55* के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
- जितेश शर्मा आज कुछ नहीं कर पाए और 0 के स्कोर पर एनरिक अर्नो नोर्किया की गेंद पर आउट हुए।
- शाहरुख खान पारी बढ़ा रहे थे लेकिन 6 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए ।
- सैम करन 11 रन बनाकर एनरिक अर्नो नोर्किया की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रन बनाये लिविंगस्टोन इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए।
- पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी।
- दिल्ली के लिए इशांत शर्मा,एनरिक अर्नो नोर्किया ने 2-2 विकेट ,खलील अहमद,अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैच परिणाम – दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हरा दिया।
Men of the Match – रिले रोसौव ने 82* रन ( 37 बॉल ) – 6 फोर 6 सिक्स
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
Web Stories