मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 12 मई 2023 को मुंबई और गुजरात (MI vs GT) के बीच आईपीएल का 57 वा मैच खेला जाएगा । दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई अंक तालिका में 4 वे और गुजरात अंक तालिका में 1 वे स्थान पर मौजूद है। मुंबई का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर बहुत अच्छा रहा है। मुंबई को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs GT IPL 2023 M5 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
- इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 174 रन का होता है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(MI vs GT IPL 2023 M57 Possible Playing 11)
मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा(कप्तान) ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन, टिम डेविड,निहाल वढेरा,कुमार कार्तिकेय ,क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला ,आकाश मधवाल और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
मुंबई इंडियन स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): ट्रिस्टन स्टब्स,आर.सिंह,तिलक वर्मा,डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल,विष्णु विनोद।
गुजरात(GT) – ऋद्धिमान साहा,शुभमन गिल,हार्दिक पांड्या(कप्तान),डेविड मिलर,विजय शंकर,राहुल तेवतिया,अभिनव मनोहर,राशिद खान,मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा,नूर अहमद ।
गुजरात स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): अल्जारी जोसफ ,दासुन शनाका, केस भरत, शिवम् मावी,जयंत यादव ।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE