सोलापुर रॉयल्स बनाम कोल्हापुर टस्कर्स (SR vs KT) के बीच महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) का 8 वा मुकाबला 20 जून 2023 में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला गया। यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू हुआ। यह प्रतियोगिता BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (M8 MPL 2023 Solapur vs Kolhapur Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- सोलापुर रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और मैच के हर पल की अपडेट (M8 MPL 2023 Solapur vs Kolhapur Live Update)
सोलापुर रॉयल्स (SR) – सत्यजीत बाछाव (कप्तान), यश नाहर, प्रवीण देशेती, विशांत मोरे (विकेटकीपर), ऋषभ राठौड़, स्वप्निल फुलपागर,सुनील यादव, विक्की ओस्तवाल ,मेहुल पटेल,प्रथमेश गावड़े, प्रणय सिंह।
सोलापुर रॉयल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): अथर्व काले, …………………….।
कोल्हापुर टस्कर्स (KT) – केदार जाधव (कप्तान,विकेटकीपर), अंकित बावने, नौशाद शेख, कीर्तिराज वाडेकर, सिद्धार्थ म्हात्रे, साहिल औताडे, तरणजीत ढिल्लों, अक्षय दरेकर, मनोज यादव, श्रेयश चव्हाण, आत्मान पोर।
कोल्हापुर टस्कर्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): निहाल तुसमद, …………………….।
और भी पढ़े – MPL All Team Full Squad | Captain | Team Name हिंदी में
मैच की कमेंट्री :
कोल्हापुर टस्कर्स की बल्लेबाज़ी
- कोल्हापुर टस्कर्स की पारी की शुरुआत केदार जाधव और अंकित बावने ने की। दोनों ने मिलकर 154 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
- अंकित बावने 63 रन बनाकर सुनील यादव की गेंद पर आउट हुए।
- केदार जाधव 85 रन बनाकर सत्यजीत बाछाव की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।
- साहिल औताडे 21 रन बनाकर प्रणय सिंह की गेंद पर आउट हुए।
- प्रथमेश गावड़े ने नौशाद शेख 7 रन और तरणजीत ढिल्लों को 1 रन के स्कोर पर आउट किया।
- कोल्हापुर टस्कर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये।
- सोलापुर रॉयल्स के लिए प्रथमेश गावड़े ने 2 विकेट, प्रणय सिंह,सुनील यादव और सत्यजीत बाछाव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – कोल्हापुर टस्कर्स ने सोलापुर रॉयल्स को 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
सोलापुर रॉयल्स – ___जगह अथर्व काले (2nd इनिंग में )
कोल्हापुर टस्कर्स – ___जगह निहाल तुसमद (2nd इनिंग में )
सोलापुर रॉयल्स की बल्लेबाज़ी
- सोलापुर रॉयल्स की पारी की शुरुआत प्रवीण देशेती और यश नाहर ने की। यश नाहर 8 रन बनाकर रनआउट हुए।
- इसके बाद प्रवीण देशेती और स्वप्निल फुलपागर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन स्वप्निल फुलपागर 19 रन के स्कोर पर आत्मान पोर की गेंद आउट हुए ।
- इसके बाद आये ऋषभ राठौड़ ने 1 रन बनाया उन्हें भी अक्षय दरेकर ने आउट किया।
- विकेटकीपर विशांत मोरे ने 7 रन बनाये उन्हें मनोज यादव ने आउट किया।
- अच्छा खेल रहे प्रवीण देशेती ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया ओर 53 रन के स्कोर पर मनोज यादव के दूसरे की गेंद आउट हुए ।
- इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अथर्व काले और मेहुल पटेल ने अपनी टीम की जीत की उम्मीदों का कायम रखा। लेकिन मेहुल पटेल 22 रन बनाकर मनोज यादव की गेंद पर आउट हुए। यह मनोज यादव का तीसरा विकेट था ।
- प्रथमेश गावड़े और विक्की ओस्तवाल ने 1-1 रनो का योगदान दिया।
- अथर्व काले 32 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
- सोलापुर रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।
- कोल्हापुर टस्कर्स के लिए मनोज यादव ने 3 विकेट,आत्मान पोर ने 2 विकेट,निहाल तुसमद और अक्षय दरेकर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैच परिणाम – कोल्हापुर टस्कर्स ने सोलापुर रॉयल्स को 26 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – केदार जाधव 85 रन (52 गेंद) +11
और भी पढ़े – MPL 2023 Point Table
1 thought on “M8 MPL 2023 Solapur vs Kolhapur Live Update – कोल्हापुर टस्कर्स ने सोलापुर रॉयल्स को 26 रन से हरा दिया। ”