आईपीएल का 56 वा मुकाबला कोलकाता और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच 11 मई 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला गया। कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये जिसे राजस्थान ने लक्ष्य को 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए(KKR vs RR IPL 2023 M56 KKR won by 9 wicket)। इस मैच को यशस्वी जायसवाल ने एक तरफ़ा कर दिया। यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज 13 बॉल पर अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान की टीम ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
टॉस- राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
कोलकाता की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
गुरबाज और जेसन रॉय ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की। लेकिन जेसन रॉय 10 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए । गुरबाज 18 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। कोलकाता का स्कोर पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 37 रन रहा।
- कप्तान नितीश राणा 22 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए ।,इसके बाद आये आंद्रे रसेल ने 10 रन बनाकर के एम् आसिफ की गेंद पर आउट हुए।
- वेंकटेश अय्यर 57 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। इसके बाद रिंकू सिंह 16 रन ओर शार्दुल ठाकुर 1 रन भी युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए । युजवेंद्र चहल ने इस मैच में कुल 4 ओवर में 4 विकेट लिए।
- सुनील नरेन 6 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए ।
- राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 2 विकेट, के एम् आसिफ और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये।
लक्ष्य – कोलकाता ने राजस्थान को 20 ओवर में 150 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
कोलकाता – वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा(2nd इनिंग में )
राजस्थान – इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग नहीं किया।
राजस्थान की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर 0 रन बनाकर रनआउट हो गए । पावरप्ले में टीम का स्कोर 78/1 रहा।
- इसके बाद संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने अपनी टीम को जीत दिला दी। यशस्वी जायसवाल ने आज के मैच में 13 बॉल पर 50 रन पुरे किये ओर आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया।
- इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98* रन और संजू सैमसन ने नाबाद 48* रन बनाये।
- राजस्थान ने लक्ष्य को 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए ।
मैच परिणाम – राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – यशस्वी जायसवाल 98* रन (47 बॉल ) – 12 फोर 5 सिक्स
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
Web Stories