राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुरबाज और जेसन रॉय ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की। लेकिन जेसन रॉय 10 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के विकेट बने। गुरबाज 18 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के दूसरे विकेट बने।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कप्तान नितीश राणा 22 रन बनाकर युजवेंद्र चहल के विकेट बने,इसके बाद आये आंद्रे रसेल ने 10 रन बनाकर के एम् आसिफ की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

वेंकटेश अय्यर 57 रन बनाकर युजवेंद्र चहल के दूसरे विकेट बने इसके बाद रिंकू सिंह 16 रन ओर शार्दुल ठाकुर 1 रन भी युजवेंद्र चहल के विकेट बने।  

Image Credit: BCCI & plt20.com

राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 2 विकेट, के एम् आसिफ और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर 0 रन बनाकर रनआउट हो गए । पावरप्ले में टीम का स्कोर 78/1  रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

यशस्वी जायसवाल ने आज के मैच में 13 बॉल पर 50 रन पुरे किये ओर आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद  98* रन और संजू सैमसन ने नाबाद 48* रन बनाये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान ने लक्ष्य को 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए । 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – यशस्वी जायसवाल 98* रन (47 बॉल )  –  12 फोर  5 सिक्स 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com