आईपीएल का 68 वा मुकाबला कोलकाता और लखनऊ (KKR vs LSG) के बीच 21 मई 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जायेगा । दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में जीत मिली है। दोनों ही टीम जीतकर टॉप 4 में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। कोलकाता को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 (KKR vs LSG IPL 2023 M68 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद ना मिले।
- आईपीएल के मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
- इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 165 रन का होता है
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(KKR vs LSG IPL 2023 M68 Possible Playing 11)
कोलकाता(KKR) – रहमानुल्लाह गुरबाज,वेंकटेश अय्यर ,नितीश राणा(कप्तान),रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल,सुनील नरेन,शार्दुल ठाकुर,वैभव अरोरा,हर्षित राणा ,सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): जेसन रॉय,अनुकुल रॉय,नारायण जगदीशन,लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया।
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) – क्विंटन डी कॉक,दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस,क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़,आयुष बडोनी,निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह,रवि बिश्नोई ,मोहसिन खान और नवीन उल हक़ ।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): यश ठाकुर,काइल मेयर्स,डेनियल सैम्स,आवेश खान,युद्धवीर सिंह चरक।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE