India vs Australia 2nd ODI 2023 Live Update- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया (DLS method)। 

Today Match

Updated on:

India vs Australia 2nd ODI 2023 Live

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 24 सितम्बर 2023 को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया (DLS method)। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs Australia 2nd ODI 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

 

टॉस- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

 

India vs Australia 2nd ODI 2023 Live
Image Credit: ICC,BCCI & Jiocinema, Google | India vs Australia 2nd ODI 2023 Live

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs Australia 2nd ODI 2023 Live Update)

भारत – रुतुराज गायकवाड़ , शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर , के एल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ।

 

ऑस्ट्रेलिया –  मैट शॉर्ट, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड और स्पेंसर जॉनसन ।

 

 

 

 

और भी पढ़े India vs Australia 1st ODI 2023 Live Update

 

 

मैच की कमेंट्री :

भारत की बल्लेबाज़ी 

  • रुतुराज गायकवाड़ ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर जोश हेज़लवुड की गेंद पर आउट हुए। 
  • नंबर 3 पर आये श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की और दोनों ने अपना-अपना शतक लगाया। 
  • श्रेयस अय्यर अपना शतक पूरा करने के बाद 105 रन के स्कोर पर शॉन एबॉट के द्वारा आउट हुए।
  • शुभमन गिल भी अपना शतक पूरा करने के बाद 104 रन के स्कोर पर कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। 
  • इशान किशन को 31 रन पर एडम ज़म्पा ने आउट किया। 
  • के एल राहुल को 52 रन के स्कोर पर आउट करके कैमरून ग्रीन ने इस मैच का अपना दूसरा विकेट हासिल किया। 
  • सूर्यकुमार यादव भी अपना लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया ओर नाबाद 72* रन बनाये और उनके साथ रवींद्र जड़ेजा भी 13* रन बनाकर नाबाद रहे। 
  • भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाये। 
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट, जोश हेज़लवुड, शॉन एबॉट और एडम ज़म्पा  ने 1 -1 विकेट मिला।

 

 

लक्ष्य 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 400 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत के बाद बारिश आ गयी इसके बाद डर्क वर्थ नियम (DLS rule) के अनुसार 33ओवर में 317 का संसोधित लक्ष्य मिला। 

 

 

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी

  • मैट शॉर्ट और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही ओवर में मैट शॉर्ट 9 रन और स्टीव स्मिथ 0 रन पर आउट किया। 
  • इसके बाद रविचंद्रन अश्विन का जादू चला और डेविड वार्नर 53 रन,  मार्नस लाबुशेन 27 रन और जोश इंगलिस 6 रन पर करके तीन सफलता अपने नाम की। 
  • कैमरून ग्रीन 19 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए। 
  • इसके बाद रवींद्र जड़ेजा ने अपना कमाल दिखाया और एलेक्स कैरी को 14 रन और एडम ज़म्पा को 5 रन पर चलता किया। 
  • जोश हेज़लवुड 23 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। 
  • शॉन एबॉट ने अंत में अच्छा खेल दिखाया और 36 गेंद में 54 रन बनाकर रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। 
  • ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 217 रन ही बना सकी। 
  • भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।

 

 

 

 

मैच परिणाम –भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया (DLS method)। 

 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच –  श्रेयस अय्यर 105 रन (90गेंद) + 11 फोर 3 सिक्स 

 

 

 

Web Stories 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।