गुजरात और दिल्ली (GT vs DC) के बीच खेला जाने वाला आईपीएल का यह 44 वा मुकाबला 2 मई 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात अंक तालिका में टॉप 6 में और दिल्ली अंक तालिका में अंतिम स्थानो पर मौजूद है। वैसे दोनों ही टीम अच्छा खेल रही है। दोनों ही टीमें यहाँ जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। गुजरात को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 (GT vs DC IPL 2023 M44 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(GT vs DC IPL 2023 M44 Possible Playing 11)
गुजरात(GT) – ऋद्धिमान साहा,शुभमन गिल,हार्दिक पांड्या(कप्तान),डेविड मिलर,विजय शंकर,राहुल तेवतिया,अभिनव मनोहर,राशिद खान,मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा,नूर अहमद ।
गुजरात स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): जोशुआ लिटिल,दासुन शनाका, केस भरत, शिवम् मावी,साई सुदर्शन।
दिल्ली कैपिटल्स(DC) – डेविड वार्नर, फिल साल्ट,मिशेल मार्श,मनीष पांडेय ,सरफराज खान,अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान,रिपल पटेल, कुलदीप यादव,एनरिच नॉर्टे, इशांत शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मुकेश कुमार,ललित यादव ,यश ढुल,प्रवीण दुबे,चेतन सकारिया।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE