GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update – गुजरात ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

Today Match

Updated on:

GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update

23 मई 2023 को आईपीएल का 71 वे मुकाबले में चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में गुजरात और चेन्नई(GT vs CSK) के बीच आज क्वालीफायर 1 खेला जा रहा है। आईपीएल 2023 में गुजरात अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है और चेन्नई दूसरे स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों को क्वालीफायर 1 में खेलने का मौका मिला है। चेन्नई को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की  प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

टॉस- गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। 

GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update
Image Credit: BCCI & iplt20.com | GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update

मैदान का रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
  • आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद ना मिले।
  • आईपीएल के मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
  • यह मैदान ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 168 रन का होता है।

 

 

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और मैच के हर पल की अपडेट (GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update)

 

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) – रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कोनवे,रहाणे ,मोईन अली,शिवम दुबे,अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), दीपक चहर ,तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ।
चेन्नई सुपर किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मथीशा पथिराना,मिचेल सेंटनर,सुभ्रांशु सेनापति,शाइक रशीद,आकाश सिंह

 

गुजरात(GT) – शुभमन गिल,ऋद्धिमान साहा,हार्दिक पांड्या(कप्तान),डेविड मिलर,दासुन शनाका,राहुल तेवतिया,राशिद खान,मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा,नूर अहमद और दर्शन नालकंडे ।
गुजरात स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): विजय शंकर,केस भरत,जयंत यादव ,साई सुदर्शन,शिवम् मावी।

 

 

 

 

और भी पढ़े – IPL POINT TABLE

 

 

मैच की कमेंट्री :

चेन्नई की बल्लेबाज़ी    

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे ने पारी की अच्छी शुरुआत की। पावरप्ले में टीम का स्कोर 49/0  रहा।

2 . 7 – 2 0 ओवर –  रुतुराज गायकवाड़ 60  बनाकर मोहित शर्मा की गेंद आउट हुए ।  शिवम दुबे 1 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर  आउट हुए। 

  • रहाणे 17 रन के स्कोर पर दर्शन नालकंडे की गेंद आउट हुए ।  डेवोन कोनवे 40 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। 
  • अंबाती रायडू 17 रन के स्कोर पर राशिद खान की गेंद आउट हुए ।  महेंद्र सिंह धोनी आज कुछ नहीं कर पाए ओर 1 रन बनाकर मोहित शर्मा के की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • मोईन अली ने नाबाद 9 रन बनाये। 
  • गुजरात के लिए मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट, नूर अहमद,दर्शन नालकंडे,राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 
  • चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये।

 

 

लक्ष्य – चेन्नई ने गुजरात को 20 ओवर में 188 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

Impact player

चेन्नई – शिवम दुबे की जगह मथीशा पथिराना(2nd इनिंग में )
गुजरात – मोहित शर्मा की जगह विजय शंकर(2nd इनिंग में )

 

 

गुजरात की बल्लेबाज़ी        

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की। लेकिन रिद्धिमान साहा 12 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 8 रन के स्कोर पर महीश तीक्षणा की गेंद आउट हुए ।  पावरप्ले में टीम का स्कोर 41/2 रहा।

2 . 7 – 2 0 ओवर – दासुन शनाका 17 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद आउट हुए ।  डेविड मिलर 4 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 

  • शुभम गिल भी 42 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर महीश तीक्षणा की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • विजय शंकर 14 रन बनाकर मथीशा पथिराना की गेंद पर आउट हुए। 
  • राशिद खान ने 30 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए। 
  • मोहम्मद शमी 5 रन बनाकर मथीशा पथिराना की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। 
  • गुजरात ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।
  • चेन्नई के लिए दीपक चहर,रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट, तुषार देशपांडे ने 1 विकेट अपने नाम किया। 

 

 

IPL Today Match : GT vs CSK IPL 2023 M71 Live Update  – Full मैच Summary

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।