दिल्ली और कोलकाता(DC VS KKR) के बीच IPL 2023 का खेले जाने वाले 28 वा मुकाबला 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। कोलकाता के लिए भी राह आसान नहीं होगी ,कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला गवाया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन में निराशाजनक रहा है डेविड वार्नर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया है, दिल्ली को भी अब तक अपने 5 मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है । दिल्ली की अपने होम ग्राउंड पर जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहिए।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को समान रूप से मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- इस मैदान का एवरेज स्कोर 171 रहा है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है (DC vs KKR IPL 2023 M28 Possible Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स(DC) – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श,मनीष पांडेय ,यश ढुल,अक्षर पटेल, ललित यादव ,अभिषेक पोरल , कुलदीप यादव,एनरिक नार्जे,मुस्तफ़िज़ूर रहमान,अमन हाकिम खान ।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): पृथ्वी शॉ,मुकेश कुमार,सरफराज खान,प.दुबे ,चेतन सकारिया।
कोलकाता – रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीशन, वेंकटेश अय्यर ,नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फेर्गुसन ।
कोलकाता स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, टिम साउदी।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE