चेन्नई और हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच 21 अप्रैल 2023 को चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल का यह 29 वा मुकाबला खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जिसे चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 138 रन बना लिए(CSK vs SRH IPL 2023 M29 CSK won by 7 wicket)। दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई ने इस मैच को 7 विकेट से जीता। इस जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में 3 स्थान पर ही बनी हुई है ।
टॉस- चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
हैदराबाद की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
हैदराबाद के लिए आज अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रूक ने पारी शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में कुछ अच्छे शार्ट लगाए। लेकिन हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर आउट हुए। हैदराबाद का पावरप्ले में स्कोर 45 पर 1 विकेट रहा ।
- अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के हाथो आउट हुए। इसके बाद कप्तान मार्करम ने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन राहुल त्रिपाठी 21 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के हाथो आउट हुए। (11.2 ओवर तक )
- एडन मार्करम ने 12 रन बनाये उन्हें महीश तीक्षणा ने धोनी के हाथो कैच कराया।
- हेनरिक क्लासेन और मयंक अग्रवाल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मयंक अग्रवाल 2 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी के द्वारा स्टम्प आउट हो गए।
- हेनरिक क्लासेन 17 रन बनाकर मथीशा पथिराना की गेंद पर आउट हुए।
- मार्को जनसेन 17 रन बनाकर नाबाद रहे और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर धोनी के द्वारा रनआउट हुए।
- हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाये।
- चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट और आकाश सिंह,महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – हैदराबाद ने चेन्नई को 20 ओवर में 135 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
हैदराबाद – राहुल त्रिपाठी की जगह मुकल डागर (2nd इनिंग में )
चेन्नई – आकाश सिंह की जगह अंबाती रायडू (2nd इनिंग में )
चेन्नई की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
चेन्नई की पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे ने की । दोनों ने पावरप्ले में मिलकर 60 रन जोड़े बिना किसे विकेट खोये।
- पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन रुतुराज गायकवाड़ 35 रन बनाकर रनआउट हो गए। रहाणे भी 9 रन बनाकर मयंक मारकंडे की गेंद पर आउट हुए।
- इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अंबाती रायडू और डेवोन कोनवे ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। अंबाती रायडू भी 9 रन बनाकर मयंक मारकंडे की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- इसके बाद आये मोईन अली 6* रन बनाकर नाबाद रहे ,डेवोन कोनवे ने भी नाबाद 77 रन बनाये ओर अंत तक आउट नहीं हुए।
- हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने 2 विकेट अपने नाम किये ।
- चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर में 138 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से जीत लिया।
मैच परिणाम – चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – रवींद्र जडेजा – 3/22 (4 ओवर )
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE