AnmolPreet Singh IPL Team Age Salary | अनमोलप्रीत सिंह का आईपीएल कैरियर आयु सैलरी | जीवन परिचय

Today Match

AnmolPreet Singh IPL Team Age Salary

अनमोलप्रीत सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो पंजाब राज्य के लिए रणजी में खेलते हैंइस समय आईपीएल में अनमोलप्रीत सिंह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है आई पी एल 2023 के 52 वे मैच में अनमोलप्रीत सिंह को हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। इस मौके का लाभ उठाते हुए अनमोलप्रीत सिंह ने 33 रन की छोटी लेकिन शानदार पारी खेली। इस पारी के बाद से दर्शकों में अनमोलप्रीत सिंह के जीवन के बारे में जानने की इच्छा हुई, इस लेख में हम देखेंगे की अनमोल सिंह का जीवन कैसा रहा और उन्हें जीवन में किस तरह का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।  

 

AnmolPreet Singh IPL Team Age Salary | अनमोलप्रीत सिंह का आईपीएल कैरियर आयु सैलरी | जीवन परिचय को हम यहाँ विस्तार से जानेगे। 

 

AnmolPreet Singh IPL Team Age Salary
Image Credit: BCCI & iplt20.com | AnmolPreet Singh IPL Team Age Salary

 

 

जन्म स्थान और प्रारम्भिक कैरियर

अनमोलप्रीत सिंह का जन्म पंजाब के प्यारे से शहर पटियाला में 28 मार्च 1998 को हुआ। उनके पिता का नाम सतविंदरपाल सिंह है। इनकी हाइट 5 फुट 9 इंच है। अनमोलप्रीत एक पेशेवर भारतीय क्रिकेटर हैं जो रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हैं । वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते है. 

  • 2014-15 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए इन्होने अपनी घरेलू कैरियर की शुरुआत की। अंडर -19 के लिए 2015 में ट्राई-नेशन टूर्नामेंट में तीन मैच खेले अपनी पहचान बनाई। ये यही नहीं रुके और अपने अच्छे खेल के दम पर 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में अपनी जगह बनाई। 

 

 

रणजी ट्रॉफी कैरियर

अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अनमोलप्रीत सिंह ने सत्र 2017-18 में पंजाब की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बनाई। पंजाब के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने तीसरे प्रथम श्रेणी मैच में ही पहली पारी में 267 रन बनाए। इस तरह इस सीज़न में उनके बल्ले से पांच मैचों में 753 रन निकले। 

  • उनकी कामयाबी का दौर यहीं नहीं रुका और इंडिया ब्लू के लिए सत्र 2018-19 दलीप ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ। फिर 2018-19 के देवधर ट्रॉफी में भारत ए की टीम का हिस्सा हुए। उन्हें अच्छा प्रदर्शन के परिणामस्वरूप उन्हें भारत ए सीमित ओवरों की टीम के साथ न्यूजीलैंड  ए के दौरे के लिए टीम में चुना गया। 
  • सत्र 2019-20 ले लिए अनमोलप्रीत को दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम की टीम में नाशामिल किया गया था । देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी में उन्हें सत्र 2019-20 के लिए टीम के साथ जोड़ा गया। 

 

 

आईपीएल कैरियर

आईपीएल में अनमोलप्रीत सिंह की किस्मत चमकी ओर 2019 के आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने 80 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। लेकिन 2019 और 2020 में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।

  • 2021 में रोहित शर्मा के चोट लगने के कारण से इस खिलाड़ी को 19 सितंबर 2021 को दुबई में अपना पहला मैच खेलने को मिला और इस मैच में 16 रनो का योगदान दिया। 
  • सन 2022 में, टूर्नामेंट के नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइस पर दुबारा अपनी टीम के साथ जोड़ा। 2022 में इन्हे 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे 13 रन ही बना सके।
  • लेकिन इसके बाद 2023 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा है। इस समय अनमोलप्रीत सिंह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। इस सीज़न में 7 मई तक 2 मैच खेल चुके और 64 रन बना चुके है। 

 

 

लास्ट मैच 

इन्होने अपना लास्ट मैच राजस्थान के खिलाफआईपीएल का 52 वा मुकाबला 7 मई 2023 को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला। इस मैच में राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये जिसे हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बना लिए ओर हैदराबाद की टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत में अनमोलप्रीत का भी योगदान रहा इन्होने अपनी टीम को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दी ओर आउट होने सा पहले 25 बॉल पर 33 रन योगदान दिया। 

 

नोट : ये रिकॉर्ड 09 मई 2023 तक है।

 

पूरा मैच की हाईलाइट पढ़ने के लिए – क्लिक करे। 

 

 

अनमोलप्रीत से सम्बंधित प्रश्न | FAQ about AnmolPreet Singh

 

  1. अनमोलप्रीत गेंदबाजी की शैली कैसी है।

    Answer: दाहिना हाथ से ऑफ ब्रेक।

  2. अनमोलप्रीत बल्लेबाजी की शैली कैसी है।

    Answer: दाएं हाथ से।

  3. अनमोलप्रीत का जन्म स्थान कहाँ है।

    Answer: पटियाला, पंजाब, भारत।

  4. अनमोलप्रीत घरेलू टीम कौन सी है।

    Answer: पंजाब क्रिकेट टीम।

  5. वर्तमान आईपीएल टीम कौन सी है।

    Answer: सनराइजर्स हैदराबाद (2023)।

  6. 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कितने रुपए में अपने साथ जोड़ा।

    Answer: 20 लाख बेस प्राइस पर।

  7. क्या अनमोलप्रीत विकेट कीपेरिंग कर सकते है।

    Answer: हां।

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।