मुंबई और कोलकाता (MI vs KKR) के बीच आईपीएल के 22 वा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया। इस सीजन में मुंबई के लिए कप्तान के रूप सूर्यकुमार यादव की शुरुआत शानदार रही और अपने पहले ही मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी , हलकी चोट के कारण टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले इनिंग करने टीम में नहीं थे लेकिन सेकंड इनिंग में मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा को एक प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस मैच में रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मौजूद थे पूरे मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जिसे मुंबई की टीम ने 17. 4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया (MI vs KKR Match22 IPL 2023: MI won by 5 wicket) और इस तरह मुंबई ने इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस – मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
कोलकाता की Highlight
- केकेआर ने पारी की शुरुआत नारायण जगदीशन और रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ की ,लेकिन जगदीशन 0 रन बनाकर कैमरून ग्रीन और गुरबाज 8 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला और कोलकाता के अन्य बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते गए।
- लेकिन कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज उनका लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया कप्तान नितीश राणा 5 रन बनाकर आउट हुए।
- शार्दुल ठाकुर 13 रन और रिंकू सिंह बनाकर आउट हुए ।
- आज का दिन वेंकटेश अय्यर का खास दिन था उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 104 रन की पारी खले जिसमे 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
- और अंत में आंद्रे रसेल ने 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया इस कारण से कोलकाता का स्कोर 20 ओवर में 185 रन पहुंचा सका।
- मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट और कैमरून ग्रीन,पीयूष चावला,आर. मेरेडिथ,डी जनसेन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य – कोलकाता (KKR ) ने मुंबई को 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
मुंबई – आर. मेरेडिथ की जगह रोहित शर्मा (2nd इनिंग में )
कोलकाता – वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा (2nd इनिंग में )
मुंबई की Highlight
- 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, रोहित और ईशान किशन ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोये 60 + रन जोड़े।
- रोहित 20 रन बनाकर आउट हुए ईशान किशन भी आज के मैच में अच्छी फॉर्म में थे आउट होने से पहले उन्होंने 25 बोलों पर 58 बनाकर अपनी टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया था अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए।
- कप्तान के रूप में इस सीजन का अपना पहले मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में बढ़ चढ़कर बोला उन्होंने भी 25 बॉल पर 43 रन बनाये।
- अन्त में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने पारी को आगे बढ़ाया और तिलक वर्मा ने 30 (25 गेंद ) रन और निहाल वढेरा ने 6 रन बनाये।
- टिम डेविड ने नाबाद 24 रन और कैमरून ग्रीन 1 रन ने मिलकर मुंबई को 17.4 ओवर में 5 विकेट से यह मैच जीता दिया।
- कोलकाता के लिए सुयश शर्मा ने 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर,वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फेर्गुसन ने 1-1 विकेट लिया।
मैच परिणाम – मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – वेंकटेश अय्यर 104 रन 51 गेंद – 6 Four , 9 Six
#ipl2023 #MIvsKKR
मैच परिणाम – मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – वेंकटेश अय्यर 104 रन 51 गेंद – 6 Four , 9 Six
Read full Article – https://t.co/xjKLu6fh2z pic.twitter.com/oEdqsDvhGf— IPL Today Match Live Score (@IPLTodayMatch23) April 17, 2023