मुंबई ने कोलकाता  को 5 विकेट से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कोलकाता की टीम में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जिसे मुंबई की टीम ने 17. 4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

इस मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा को हलकी चोट थी उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में 2nd पारी में इस्तेमाल किया गया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 केकेआर ने पारी की शुरुआत नारायण जगदीशन और रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ की ,लेकिन जगदीशन  0 रन बनाकर कैमरून ग्रीन और गुरबाज 8 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आज का दिन वेंकटेश अय्यर का खास दिन था उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 104 रन की पारी खले जिसमे 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट और कैमरून ग्रीन,पीयूष चावला,आर. मेरेडिथ,डी जनसेन ने 1-1 विकेट लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला , उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम की कैप दी। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, रोहित और ईशान किशन ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोये 60 + रन जोड़े।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 कोलकाता के लिए सुयश शर्मा ने 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर,वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फेर्गुसन ने 1-1 विकेट लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – वेंकटेश अय्यर 104 रन 51 गेंद – 6 Four , 9 Six 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com