West Indies vs India 5th T20 2023 Live Update – वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

West Indies vs India 5th T20 2023 Live

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज़ का पांचवा मैच आज 13 अगस्त 2023 को सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क लॉडरहिल, फ्लोरिडा स्टेडियम पर खेला गया। वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया और वेस्टइंडीज ने इस सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम किया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 8:00 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (West Indies vs India 5th T20 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

 

टॉस- भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

 

West Indies vs India 5th T20 2023 Live
Image Credit: ICC,BCCI & Jiocinema, Google | West Indies vs India 5th T20 2023 Live

 

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (West Indies vs India 5th T20 2023 Live Update)

वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाइ होप, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल(कप्तान),  शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, अकील होसेन और अल्ज़ारी जोसेफ़ ।

 

भारत – शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसंग(विकेटकीपर), हार्दिक पांडेय(कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ।

 

 

 

और भी पढ़े West Indies vs India 4th T20 2023 Live Update

 

 

मैच की कमेंट्री :

 

भारत की बल्लेबाज़ी 

  • यशस्वी जयसवाल ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, आज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल का बल्ला नहीं चला दोनों को अकील होसेन ने जल्दी आउट किया। 
  • तिलक वर्मा ने 27 रन बनाये उन्हें रोस्टन चेज़ ने आउट किया। 
  • इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने संजू सैमसंग को 13 रन और हार्दिक पांडेय को 14 रन पर आउट किया। 
  • सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, उन्हें 61 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर ने आउट किया। 
  • रोमारियो शेफर्ड ने एक ही ओवर में अर्शदीप सिंह को 8 रन और कुलदीप यादव को 0 रन पर आउट किया। 
  • अक्षर पटेल ने 13 रन बनाये उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया। 
  • भारत ने 20 ओवरों में 9  विकेट खोकर 165 रन बनाये ।  
  • वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4 विकेट, अकील होसेन और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट, रोस्टन चेज़ को 1-1 विकेट मिला।

 

 

लक्ष्य – भारत ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 166 रन का लक्ष्य दिया।

 

 

 

वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी

  • वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। 10 रन के स्कोर पर काइल मेयर्स को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। 
  • निकोलस पूरन ने 47 रन बनाये उन्हें तिलक वर्मा ने आउट किया। 
  • इसके बाद ब्रैंडन किंग ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और अंत तक आउट नहीं हुए उन्होंने नाबाद 85* रन बनाये। 
  • शाइ होप भी नाबाद 22* रनो का योगदान दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। 
  • वेस्टइंडीज ने 18 ओवरों में 2 विकेट खोकर 166 रन का लक्ष्य प्राप्त किया।  
  • भारत के लिए अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिला।

 

 

 

मैच परिणाम – वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच – रोमारियो शेफर्ड – 4/31 (4 ओवर)

 

 

मैन ऑफ़ दा सीरीज़  – निकोलस पूरन

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।