हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में 18 अप्रैल 2023 को आईपीएल का 25 वा मुकाबले हैदराबाद और मुंबई (SRH vs MI) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच SRH अपने घर पर ही राजीव गाँधी स्टेडियम में खेल रही है । दोनों टीमों हैदराबाद और मुंबई अपना पिछला मैच जीता है। मुंबई ने लगातार 2 जीत दर्ज की है जिस से मुंबई का मनोबल बड़ा हुआ है वही दूसरी ओर हैदराबाद की टीम में हैरी ब्रूक ने अपने पिछले मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की है। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
टॉस- हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है (SRH vs MI IPL 2023 M25 Live Update)
मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा,टिम डेविड,निहाल वढेरा ,ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला ,अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहेनड्रॉफ।
मुंबई इंडियन स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): आर. मेरेडिथ,शम्स मुलानी,कुमार कार्तिकेय,आर.सिंह,विष्णु विनोद।
सनराइजर्स हैदराबाद– हैरी ब्रूक, मयंकअग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा,मार्को जनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): अब्दुल समद ,उमरान मलिक, विवंत शर्मा,ग्लेन फिलिप्स, मुकल डागर।
मैच की कमेंट्री :
मुंबई की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – रोहित और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की । पावरप्ले में स्कोर 53 पर 1 विकेट रहा। रोहित ने 28 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए।
2. 7 -2 0 ओवर –
- नंबर 3 पर आये कैमरून ग्रीन और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन ईशान किशन ने 38 रन , सूर्यकुमार यादव ने 7 रन बनाये,तिलक वर्मा ने 37 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार द्वारा आउट हुए।
- कैमरून ग्रीन ने आज अपना पहला 50 रन बनाया उन्होंने कुल मिलाकर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
- टिम डेविड ने आउट होने से पहले 16 रन बनाये रनआउट हो गए ।
- मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाये।
- हैदराबाद के लिए मार्को जनसेन ने 2 विकेट , नटराजन,भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – इस तरह से मुंबई ने हैदराबाद को 20 ओवर में 193 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
मुंबई – तिलक वर्मा की जगह आर. मेरेडिथ (2nd इनिंग में )
हैदराबाद – टी नटराजन की जगह अब्दुल समद (2nd इनिंग में )
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी
1 .पावरप्ले 1- 6 ओवर– हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर जेसन बेहेनड्रॉफ की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आये राहुल त्रिपाठी भी जेसन बेहेनड्रॉफ की गेंद पर 7 रन बनाकर हुए। पावरप्ले में स्कोर 42 पर 2 विकेट रहा ।
2 . 7 -2 0 ओवर –
- मयंकअग्रवाल और एडन मार्करम पारी को आगे बढ़ाया। मयंकअग्रवाल टीम के लिए 48 रन , एडन मार्करम ने 22 रन और हेनरिक क्लासेन ने 36 रन बनाये।
- इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अब्दुल समद का साथ मार्को जनसेन ने दिया। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन मार्को जनसेन 13 रन बनाकर आर. मेरेडिथ की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया और सारी टीम 178 रन बनाकर आउट हो गयी।
- इस तरह से ये मैच मुंबई ने 14 रन से जीतकर अपने जीत के रथ को बनाये रखा।
- मुंबई के लिए जेसन बेहेनड्रॉफ,आर. मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये वही पर कैमरून ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर को 1 -1 विकेट मिला।
SRH vs MI Match24 IPL 2023: Full Match History
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE