आरसीबी और दिल्ली (RCB VS DC) के बीच आईपीएल का 20 वा मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा दोनों ही टीम यहां पर जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहिए। दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कप्तान डेविड वॉर्नर का यह फैसला कितना सही साबित होता है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि आमतौर पर टीमें रात के (ओस होने के कारण) मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करती है लेकिन यह मैच दिन में 3:30 बजे से खेला जा रहा है।
टॉस
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है ( Today Match Playing 11)
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,दिनेश कार्तिक,शाहबाज अहमद,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,वनिंदू हसारंगा ,वायने पर्नेल ,वाइसैख विजय कुमार।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): सुयश प्रभुदेसाई,अनुज रावत,डेविड विली, आकाश दीप,कर्ण शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स(DC) – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श,मनीष पांडेय ,यश ढुल,अक्षर पटेल, ललित यादव ,अभिषेक पोरल , कुलदीप यादव,एनरिक नार्जे,मुस्तफ़िज़ूर रहमान,अमन हाकिम खान ।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): पृथ्वी शॉ,मुकेश कुमार,सरफराज खान,प.दुबे ,चेतन सकारिया।
मैच की कमेंट्री :
आरसीबी की बल्लेबाज़ी
1 .पावरप्ले 1- 6 ओवर
आरसीबी ने अपने पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के साथ की दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन फाफ डुप्लेसिस(22 रन ) को मिशेल मार्श ने आउट किया।
2 . 7 – 20 ओवर
- विराट कोहली ने 50 रन की पारी खेली और वह ललित यादव की गेंद पर आउट हुए। मैक्सवेल ने अच्छे हाथ दिखाए लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 24 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद आये महिपाल लोमरोर -26 रन ,हर्षल पटेल-6 रन ,दिनेश कार्तिक-0 रन ,शाहबाज अहमद-20 रन , impact प्लेयर के रूप में आये अनुज रावत ने 15 रन बनाये।
- दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिशेल मार्श को 2 -2 विकेट, अक्षर पटेल और ललित यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
- इस तरह आरसीबी की पूरी टीम 20 और में 6 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।
लक्ष्य
इस तरह से आरसीबी ने दिल्ली को 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
आरसीबी– महिपाल लोमरोर की जगह अनुज रावत (1st इनिंग में )
दिल्ली – मुस्तफ़िज़ूर रहमान की जगह पृथ्वी शॉ (2nd इनिंग में )
#IPL23 #RCBvsDC
विराट कोहली ने 50 रन की पारी खेली ।
इस तरह से आरसीबी ने दिल्ली को 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य दिया। pic.twitter.com/m0YBZY0kOn— IPL Today Match Live Score (@IPLTodayMatch23) April 15, 2023
दिल्ली की बल्लेबाज़ी
1 .पावरप्ले 1- 6 ओवर
दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ आए .पृथ्वी शॉ 0 के स्कोर पर अनुज रावत द्वारा रन आउट हो गए और मिशेल मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वायने पर्नेल की गेंद पर आउट हुए। यश ढुल ने 1 रन और डेविड वार्नर ने 19 रन बनाये। पावरप्ले तक दिल्ली का स्कोर 32 रन 4 विकेट के नुकसान पर था।
2 . 7 – 20 ओवर
इसके बाद दिल्ली की पारी 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी और 23 रन से ये मैच हार गयी। दिल्ली के लिए मनीष पांडेय ने सर्वाधिक 50 रन बनाये। आरसीबी के लिए वाइसैख विजय कुमार ने 3 विकेट लिए।
RCB vs DC Match20 IPL 2023: Full Match History
1 thought on “RCB vs DC Match20 IPL 2023: Live Update”