आईपीएल का 10 वा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 7 अप्रैल 2023 को खेला जा रहा है । इस मुकाबले में लखनऊ का सामना हैदराबाद (LSG vs SRH) से होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा है, दोनों टीमों की निगाह अपने अफ्रीकी खिलाड़ी पर होगी जो इंटरनेशनल क्रिकेट के चलते 1 सप्ताह से आईपीएल से दूर थे। अफ्रीकी खिलाड़ियों की आने के कारण दोनों ही टीमों में मजबूती आएगी खासतौर से हैदराबाद में क्योकि इस मैच में उनके कप्तान एडन मार्करम की वापसी होगी।
टॉस – हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है ( Today Match Playing 11- LSG vs SRH Match10 IPL 2023)
सनराइजर्स हैदराबाद- अनमोलप्रीत सिंह , मयंकअग्रवाल, राहुल त्रिपाठी,एडन मार्करम (कप्तान),हैरी ब्रुक, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद ,आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक,टी नटराजन ।
सनराइजर्स हैदराबाद स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): हेनरिक क्लासेन,फजल हक फारुकी,एम् जनसेन,मुकल डागर ,मयंक मारकंडे।
लखनऊ सुपरजायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स,मार्कस स्टोइनिस,दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या,रोमारियो शेफर्ड,अमित मिश्रा,जयदेव उनादकट,रवि बिश्नोई और यश ठाकुर।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player):आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स,मांकड़,आवेश खान।
मैच की कमेंट्री :
1 . पावरप्ले में 6 ओवर में 43 रन 1 विकेट – हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर कुणाल पांडे की गेंद पर आउट हुए।
2 . 7 -2 0 ओवर – हैदराबाद की सारी टीम 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी। हैदराबाद की और से अनमोलप्रीत सिंह ने 31 रन ,राहुल त्रिपाठी ने 34 रन और अंत में अब्दुल समद में 21 रन का योगदान दिया अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने जयदेव उनादकट को 2 छक्के भी लगाए। जिसकी मदद से हैदराबाद की टीम का स्कोर 121 रन पहुंच सका। लखनऊ के लिए कुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए , लंबे अंतराल के बाद खेल रहे अमित मिश्रा ने 19वें ओवर में 2 विकेट लिए इसके बाद यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इस तरह से हैदराबाद में लखनऊ को 20 ओवर में 122 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player –
हैदराबाद – राहुल त्रिपाठी की जगह फजल हक फारुकी (2nd इनिंग में )
लखनऊ – अमित मिश्रा की जगह आयुष बडोनी (2nd इनिंग में )
3. पावरप्ले में 6 ओवर में 45 रन 2 विकेट – लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही राहुल ने काइल मेयर्स और दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पावरप्ले में 45 रन जोड़े।
4 . 7 -16 ओवर – राहुल और कुणाल पंड्या ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। कुणाल पंड्या ने 34 रन बनाये और उमरान मलिक की गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह को कैच दे बैठे। अच्छा खले रहे राहुल(35 रन ) और रोमारियो शेफर्ड(0 रन) को आदिल रसीद ने लगातार गेंदो पर चलता किया। अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 10* और पुरन ने 11 *नाबाद रन बनाये।
हैदराबाद के लिए आदिल रसीद ने 2 विकेट लिए और भुवनेश्वर कुमार,उमरान मलिक और फजल हक फारुकी ने 1 -1 विकेट अपने नाम किया।
Also Read- LSG vs SRH M10 – Match Result