LSG vs SRH M10 Possible Playing 11

Today Match

LSG vs SRH M10 Possible Playing 11

आईपीएल के 10 वे मुकाबले में लखनऊ का सामना हैदराबाद (LSG vs SRH) से होगा। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला गवाया है, दोनों ही टीमों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी वापसी हुई है, दोनों टीमें अब तक एक बार एक दूसरे के सामने आयी हैं जहां पर लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की थी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 7 अप्रैल 2023 को  खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी

पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका खिलाड़ी आईपीएल में उपलब्ध नहीं है थे जोकि अब अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं इसमें हैदराबाद के कप्तान मार्करम, मार्को यान्सिन और हेनरिक क्लासेन शामिल है जबकि लखनऊ में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपने टीम में शामिल हो गए है।अब यह सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए उपलब्ध है इससे टीमों को मजबूती मिलेगी।

LSG vs SRH M10 Possible Playing 11
Image Credit: BCCI & iplt20.com | LSG vs SRH M10 Possible Playing 11

इंटरनेशनल मुकाबलों की वजह से साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के पहले हफ्ते में उपलब्ध नहीं थे। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से सबसे बड़ा नुकसान हैदराबाद की टीम झेल रही थी क्योंकि उनके तीन अहम विदेशी खिलाड़ी कप्तान साउथ अफ्रीका से ही आते हैं। जबकि लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज भी इसमें शामिल हैं। लेकिन अब ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए उपलब्ध हैं और इनकी वापसी से दोनों टीमें दोबारा से मजबूत हो गई हैं 

इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है( Today Match Possible Playing 11)

लखनऊ सुपरजायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस,दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या,कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर ,मार्क वुड। 

सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान),अभिषेक शर्मा, मयंकअग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स\हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक,टी नटराजन और फजल हक फारुकी।

LSG vs SRH M10 – Match Schedule
LSG vs SRH M10 – Match Result

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।