आईपीएल के 63 वे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई से (LSG vs MI) लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर 16 मई 2023 को हो रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में जीत हासिल करी है। मुंबई अंक तालिका में 3 वे और लखनऊ अंक तालिका में 4 वे स्थान पर मौजूद है। लखनऊ का रिकॉर्ड इकाना स्टेडियम मैदान पर बहुत अच्छा रहा है। लखनऊ को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (LSG vs MI IPL 2023 M63 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
- इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 152 रन का होता है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और मैच के हर पल की अपडेट (LSG vs MI IPL 2023 M63 Live Update)
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) – क्विंटन डी कॉक,दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस,क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़,आयुष बडोनी,निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह,रवि बिश्नोई ,मोहसिन खान और नवीन उल हक़ ।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): यश ठाकुर,काइल मेयर्स,डेनियल सैम्स,आवेश खान,युद्धवीर सिंह चरक।
मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा(कप्तान) ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन, टिम डेविड,निहाल वढेरा,क्रिस जॉर्डन,ऋतिक शौकीन,पीयूष चावला ,जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।
मुंबई इंडियन स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): विष्णु विनोद,आर.सिंह,डेवाल्ड ब्रेविस,संदीप वारियर,कुमार कार्तिकेय।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
मैच की कमेंट्री :
लखनऊ की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर –आज लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने पारी की शुरुआत की। दीपक हुड्डा भी 5 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ के द्वारा आउट हुए। क्विंटन डी कॉक 48 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 35/2 रहा।
2 . 7 – 2 0 ओवर – इसके बाद आये पिछले मैच के हीरो प्रेरक मांकड़ आज अपना खता भी नहीं खोल पाए और 0 के स्कोर पर जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर आउट हुए।
- क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की।
- क्रुणाल पंड्या नाबाद 49* रन बनाकर चोट के कारण रिटायर हर्ट होकर मैदान से बहार चले गए।
- मार्कस स्टोइनिस ने अपने 50 रन पुरे करने के बाद तेज खेलना शुरु किया और 47 बॉल पर 89* रन बनाकर नाबाद रहे।
- निकोलस पूरन ने भी नाबाद 8 * रन का योगदान दिया।
- मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 विकेट और पीयूष चावला ने 1 विकेट अपने नाम किया।
- लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये।
लक्ष्य – लखनऊ ने मुंबई को 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
लखनऊ – प्रेरक मांकड़ की जगह यश ठाकुर(2nd इनिंग में )
मुंबई – आकाश मधवाल की जगह विष्णु विनोद(2nd इनिंग में )
मुंबई की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – आज मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने आये कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आये । दोनों ने अच्छा खेल दिखाया। पावरप्ले में टीम का स्कोर 58 /0 रहा।
2 . 7 – 2 0 ओवर – इसके बाद रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा को 37 रन और ईशान किशन को 59 रन रन के स्कोर पर आउट किया। सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर आउट हुए।
- निहाल वढेरा को 16 रन के स्कोर पर मोहसिन खान ने आउट किया।
- इसके बाद अपना दूसरा मैच खेल रहे विष्णु विनोद ने 2 रन बनाये और यश ठाकुर की गेंद आउट हुए ।
- अंत में टिम डेविड नाबाद 32* रन और कैमरून ग्रीन 4* रन बनाकर नाबाद रहे।
- लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ,यश ठाकुर ने 2-2 विकेट , मोहसिन खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।
- मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।
IPL Today Match : LSG vs MI IPL 2023 M63 Live Update – Full मैच Summary