IPL 2023 KKR Vs RCB M9 – KKR won by 81 run

Today Match

Updated on:

IPL 2023 KKR Vs RCB M9 - KKR won by 81 run

IPL 2023 में 6 अप्रैल 2023 को खेले गए केकेआर Vs आरसीबी(KKR Vs RCB) के मैच में KKR ने RCB को 81 रन  से हरा दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला गया यह मैच में KKR में आसानी से RCB को हरा दिया । KKR ने अपनी पहली जीत दर्ज़ की। ईडन गार्डन के इस मैदान पर KKR आसानी से जीत गया।

टॉस – आरसीबी ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बैटिंग करने का कहा।

केकेआर(KKR ) पारी की Highlight – केकेआर(KKR ) ने 20 ओवर में 7  विकेट खोकर 204 रन बनाए।
केकेआर ने पारी की शुरुआत वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ की ,अय्यर इस साल पहली बार ओपनिंग करने आये लकिन कुछ खास नहीं कर सके और 3  रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद आये मनदीप सिंह 0,नितीश राणा 1,आंद्रे रसेल 0 रन बना कर चलते बने इस से केकेआर मुश्किल में आ गयी और उसके 11.3 ओवर में 89 पर 5 विकेट हो गए। इसके बाद आये शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की। शार्दुल ठाकुर ने 3 छक्के और 9 चौके के मदद से 29 बॉल पर 68 रन बनाकर केकेआर को 200 रन के पार पहुँचाया।  रिंकू सिंह ने भी शार्दुल ठाकुर का बहुत साथ दिया और आउट होने से पहले 46 रन बनाये ,जिसके कारण केकेआर का स्कोर 204 रन तक जा पाया। 

Bowling: आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2 -2 विकेट,मोहम्मद सिराज,हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला । 

Target:- 205 रन  (20 over)

Impact player – 
केकेआर – वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा (2nd इनिंग में )
आरसीबी – मोहम्मद सिराज की जगह अनुज रावत (2nd इनिंग में )

आरसीबी(RCB) पारी की Highlight – आरसीबी(RCB) ने 17 .3 ओवर में 10 विकेट खोकर 123 रन बनाए।
आरसीबी ने अपने पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डुप्लेसिस और  विराट कोहली के साथ की दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों की साझेदारी को सुनील नरेन ने तोडा उन्होंने कोहली को बोल्ड कर दिया इसके बाद तो विकेट गिराने का सिलसिला शुरू हो गया। अगले ओवर में डुप्लेसिस को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। वरुण चक्रवर्ती यही नहीं रुके और  इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को भी बोल्ड कर दिया। इसके बाद बैटिंग करने आये माइकल ब्रेसवेल 19,शाहबाज अहमद 1, दिनेश कार्तिक 9 बनाकर आउट हो गए। impact प्लेयर के रूप  में आये अनुज रावत 1 रन और कर्ण शर्मा भी 1 बनाकर आउट हो गए। अन्त में डेविड विली 20 रन और आकाश दीप ने 17 रन बनाये। 

Bowling: केकेआर के लिए सबसे ज्यादा वरुण चक्रवर्ती ने 4, सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 और शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला । 

मैच परिणाम – केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हरा दिया। 
Men of the Match – शार्दुल ठाकुर 68 (29 ball ) + 1 /15  (2  Over )

Also read:- IPL 2023 Point Table

 

4 thoughts on “IPL 2023 KKR Vs RCB M9 – KKR won by 81 run”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।