एशिया कप के पांचवा मैच में भारत और नेपाल के बीच 4 सितम्बर 2023 को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका में खेला गया। इस मैच में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया और सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 3:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs Nepal Asia cup 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs Nepal Asia cup 2023 Live Update)
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
नेपाल – कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पोडैल (कप्तान), कुशल मल्ला, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी,सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, करण छेत्री, ललित राजवंशी।
और भी पढ़े – Pak vs India Asia cup 2023 Live Update
मैच की कमेंट्री :
नेपाल की बल्लेबाज़ी
- नेपाल के लिए आज कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने पारी की शुरुआत की, नेपाल की किस्मत आज अच्छी रही ओर शुरुआत के 5 ओवरों में 3 कैच छूट गये।
- अब तक अच्छा खेल रहे कुशल भुर्तेल 38 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद रवींद्र जड़ेजा ने नेपाल के तीन बल्लेबाज़ को आउट किया उन्होंने भीम शर्की को 7 रन, रोहित पोडैल 5 रन और कुशल मल्ला 2 रन पर आउट किया।
- विकेटकीपर बल्लेबाज़ आसिफ शेख ने अपना अर्द्धशतक लगाया ओर 58 रन का योगदान दिया उन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया।
- इसके बाद मोहम्मद सिराज ने गुलशन झा को 23 रन पर आउट करके नेपाल को 6वा झटका दिया।
- दीपेंद्र सिंह ऐरी 29 रन को हार्दिक पंड्या ने आउट किया।
- सोमपाल कामी ने अच्छा खेल दिखाया और शानदार 48 रन बनाकर आउट हुए उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा।
- संदीप लामिछाने 9 रन बनाकर रनआउट हुए।
- ललित राजवंशी को 0 रन के स्कोर पर आउट करके मोहम्मद सिराज ने नेपाल की पारी का अंत किया।
- नेपाल ने 48.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 230 रन बनाये ।
- भारत के लिए मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य – नेपाल ने भारत को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य दिया (बारिश के कारण, डकवर्थ लुइस नियम से)
भारत की बल्लेबाज़ी
- रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने नेपाल के गेंदबाज़ो का आसानी से सामना किया।
- रोहित शर्मा ने शुभमन गिल दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किये।
- दोनों बल्लेबाज़ अंत तक आउट नहीं हुए और दोनों ने 145 रनो का लक्ष्य 20.1 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया।
- रोहित शर्मा ने नाबाद 74* रन और शुभमन गिल ने नाबाद 67 * रन बनाये।
मैच परिणाम – भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – रोहित शर्मा 74* रन (59 गेंद) + 6 चौके 5 सिक्स