विराट कोहली पर फाइन लगाने के बाद IPL मैनेजिंग कमेटी के द्वारा कहा गया है, गलती रिपीट होने पर उन्हें बैन भी किया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 अप्रैल को हुए मुकाबले में अंपायर से भिड़ना महंगा पड़ा है।
विराट कोहली पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना IPL कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने पर लगा है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के 36वें मैच में टक्कर थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 223 रन का टारगेट था। विराट कोहली 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 6 गेंद पर ही 18 रन बना चुके थे।
Fine on Virat Kohli
दरअसल, विराट कोहली जब KKR के सामने पारी के तीसरे ओवर में हर्षित राणा की पहली फुलटॉस गेंद पर रिव्यू लेने के बावजूद आउट हुए तो उन्होंने ना सिर्फ मैदान में अंपायर से बहस की बल्कि ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए जमीन पर बल्ला दे मारा और हाथ से कूड़ेदान को भी गिरा दिया।
विराट कोहली की ये हरकत सोशल मीडया में वायरल हुई। विराट कोहली ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय फाइनल है। विराट कोहली पर फाइन लगाने का निर्णय सही है या गलत?
और भी पढ़े – IPL 2024 POINT TABLE