इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19-23 जुलाई 2023 को खेला जा रहा है। इससे पहले अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचो में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के 2 मैचों का अपना कब्ज़ा किया है जबकि इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में कामयाबी मिली है। यह भारतीय समयनुसार यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Aus 4th Ashes Test 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Aus 4th Ashes Test 2023 Live Update)
इंग्लैंड – बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वॉक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ।
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) और जोश हेजलवुड।
और भी पढ़े – Eng vs Aus 2nd Ashes Test 2023
पहला दिन – 19 जुलाई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। स्टार्क नाबाद 23* रन और पैट कमिंस नाबाद 1* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है। आइये विस्तार से जानते है पहले दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
- ऑस्ट्रेलिया के लिए की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा को 3 रन पर एलबीडबल्यू कर दिया।
- इसके बाद डेविड वार्नर और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने संभलकर खेलना ही शुरु किया था लेकिन डेविड वार्नर 32 रन को क्रिस वॉक्स ने कैच आउट कराया।
- लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेलना ही शुरु किया लेकिन स्टीव स्मिथ 41 रन के स्कोर पर मार्क वुड ने आउट किया।
- इसके बाद ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने धीरे – धीरे पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने मिलकर 63 रन से ज्यादा की साझेदारी करके अपनी टीम को इस संकट से बहार निकाला।
- लाबुशेन अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 51 के स्कोर पर मोईन अली ने आउट किया।
- इसके बाद ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान आक्रामक रूप अपनाये रखा लेकिन अर्द्धशतक पूरा करने से चूक गए और 48 स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया।
- क्रिस वॉक्स ने इसके बाद कैमरून ग्रीन को 16 रन पर और एलेक्सी कैरी 20 रन पर आउट करके अपनी टीम को सफलता दिलाई।
- मिचेल मार्श ने भी 7 चौके की मदद से आक्रामक रूप से 51 रन बनाये उन्हें क्रिस वॉक्स ने कैच आउट कराया।
- अब मिचेल स्टार्क नाबाद 23* रन और पैट कमिंस नाबाद 1* रन पर खेल रहे है।
- ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पहले दिन का खेल खत्म होने तक 299/8 रन बना लिए है।
- इंग्लैंड के लिए अब तक क्रिस वॉक्स ने 4 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट, मोईन अली और मार्क वुड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दूसरा दिन – 20 जुलाई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
दूसरा दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रुक नाबाद 14* रन और कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद 24* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 317/10 रन बनाये। आइये विस्तार से जानते है दूसरे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है।
- ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 299/8 रन से आगे खेलना शुरू किया ही था कि पैट कमिंस 1 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने आउट किया।
- क्रिस वॉक्स ने जोश हेजलवुड को 4 रन पर आउट करके अपना पांचवा विकेट हासिल किया।
- इंग्लैंड के लिए पहली पारी में क्रिस वॉक्स ने 5 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट, मोईन अली , मार्क वुड और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
कुल स्कोर – ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 317/10 रन।
इंग्लैंड की पहली पारी
- इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की लेकिन आज बेन डकेट को 1 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
- इसके बाद आये मोईन अली और जैक क्रॉली ने पारी को आगे बढ़ाया, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े।
- मोईन अली ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया ओर 54 रन का योगदान दिया उन्हें भी मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
- जैक क्रॉली ने अपनी पारी के दौरान आक्रामक रूप अपनाया और पहले अपना शतक और फिर 150 रनो स्कोर पर किया। जैक क्रॉली अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए ओर 189 रन(182 गेंद) के स्कोर पर कैमरून ग्रीन ने आउट किया।
- जो रूट ने भी आज तेज़ पारी खेली ओर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 84 रन पर जोश हेजलवुड ने बोल्ड आउट किया।
- हैरी ब्रुक नाबाद 14* रन और कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद 24* रन बनाकर दोनों खेल रहे है।
- इंग्लैंड ने पहली पारी में अब तक 384/4 रन बना लिए है।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- इंग्लैंड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया पर 67 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
तीसरा दिन – 21 जुलाई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
तीसरा दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592/10 रन बनाये। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 113/4 रन बना लिए है, मार्नुस लाबुशेन नाबाद 44* रन और मिचेल मार्श 1* रन बनाकर खेल रहे है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है और उसके 6 विकेट बाकी है। आइये विस्तार से जानते है तीसरे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है।
- इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 384/4 रन से आगे खेलना शुरू किया, हैरी ब्रुक और बेन स्टोक्स दोनों ने अर्द्धशतक पूरा किया।
- बेन स्टोक्स 51 रन बनाकर आउट हुए उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड आउट किया।
- अच्छा खेल रहे हैरी ब्रुक भी 61 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद जोश हेजलवुड ने क्रिस वॉक्स को 0 रन, मार्क वुड 6 रन और स्टुअर्ट ब्रॉड 7 रन को आउट किया।
- जेम्स एंडरसन ने 5 रन बनाये उन्हें कैमरून ग्रीन ने आउट किया।
- विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो 99* रन बनाकर नाबाद रहे वे अंत तक आउट नहीं हुए , बाकि बल्लेबाज़ सब आउट हो गए इस कारण से जॉनी बेयरस्टो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
- इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592/10 रन बनाये।
- इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 275 रन की बढ़त हासिल की ।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट , मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट और पैट कमिंस ने 1 विकेट अपने नाम किया।
कुल स्कोर – इंग्लैंड पहली पारी 592/10 रन ।
बढ़त – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 275 रन की बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
- ऑस्ट्रेलिया के लिए की दूसरी पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा दोनों ने की। उस्मान ख्वाजा 18 रन बनाकर मार्क वुड के गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद डेविड वार्नर और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन डेविड वार्नर 28 रन को क्रिस वॉक्स ने बोल्ड आउट कराया।
- उसके बाद मार्क वुड ने स्टीव स्मिथ को 17 रन और ट्रेविस हेड को 1 रन पर आउट किया।
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 113/4 रन बना लिए है, मार्नुस लाबुशेन नाबाद 44* रन और मिचेल मार्श 1* रन बनाकर खेल रहे है।
- अब तक इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट, क्रिस वॉक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।
पीछे – ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है और उसके 6 विकेट बाकी है।
चौथा दिन – 22 जुलाई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
- तीसरे दिन के स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 113/4 रन से आगे खेलना शुरू किया , मार्नुस लाबुशेन नाबाद ने अपना शतक पूरा किया उन्हें 111 के स्कोर पर जो रुट ने आउट किया ।
- बारिश आने से पहले मिचेल मार्श 31* रन और कैमरून ग्रीन 3* रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे ।
- ऑस्ट्रेलिया ने 214/5 रन बना लिए थे।
- इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट, क्रिस वॉक्स और जो रुट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
पांचवा दिन – 23 जुलाई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
- बारिश कारण मैच शुरू नहीं हो पाया और मैच ड्रा घोषित किया गया।
मैच परिणाम – मैच ड्रा (बारिश होने के कारण)
मैन ऑफ़ दा मैच – जैक क्रॉली 189 रन(182 गेंद) Four -21 Six -3
सीरीज़ – ऑस्ट्रेलिया 5 मैचो की इस टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से आगे है।