06 मई 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और आरसीबी (DC vs RCB ) से हो रहा है। यह IPL 2023 का 50 वा मुकाबला है। दोनों टीमों ने अपना-अपना अंतिम मुकाबला जीता है। आरसीबी की टीम भी अपने 9 मैचों में 5 ही जीत दर्ज़ की है जबकि दिल्ली ने अपने 9 मैचों में 3 ही जीत दर्ज़ ही कर पाई है। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (DC vs RCB IPL 2023 M50 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को समान रूप से मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- इस मैदान का एवरेज स्कोर 171 रहा है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और मैच के हर पल की अपडेट इस प्रकार है(DC vs RCB IPL 2023 M50 Live Update)
दिल्ली कैपिटल्स(DC) – डेविड वार्नर, फिल साल्ट,मिशेल मार्श,मनीष पांडेय ,रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव,मुकेश कुमार, इशांत शर्मा,खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): चेतन सकारिया,अभिषेक पोरल ,रिपल पटेल,ललित यादव ,प्रवीण दुबे,।
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस(कप्तान),विराट कोहली, अनुज रावत,ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,दिनेश कार्तिक,केदार जाधव ,वनिंदू हसारंगा ,कर्ण शर्मा,मोहम्मद सिराज,जोश हेज़लवुड।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): हर्षल पटेल,सुयश प्रभुदेसाई ,माइकल ब्रेसवेल,वाइसैख विजय कुमार,शाहबाज अहमद।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
मैच की कमेंट्री :
आरसीबी की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। पावरप्ले में टीम का स्कोर 51 रन बिना विकेट खोये।
2 . 7 – 2 0 ओवर – मिशेल मार्श ने एक ही ओवर में फाफ डुप्लेसिस को 45 रन और ग्लेन मैक्सवेल को 0 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और दिल्ली को इस मैच में वापसी कराई।
- विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने पारी को आगे बढ़ाया।
- मुकेश कुमार ने विराट कोहली को 55 रन पर आउट किया।
- दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए।
- आरसीबी के लिए महिपाल लोमरोर ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाया और सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाये।
- अंत में महिपाल लोमरोर 54* रन और अनुज रावत 8* रन पर नाबाद रहे।
- दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने 2 विकेट और मुकेश कुमार,खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – आरसीबी ने दिल्ली को 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
आरसीबी – केदार जाधव की जगह हर्षल पटेल(2nd इनिंग में )
दिल्ली – इशांत शर्मा की जगह रिपल पटेल(2nd इनिंग में )
दिल्ली की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और फिल साल्ट आए । डेविड वार्नर 22 के स्कोर पर जोश हेज़लवुड द्वारा आउट हो गए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 70 /1 रहा।
2 . 7 – 2 0 ओवर – इसके बाद आये बैटिंग करने आये मिशेल मार्श 26 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। फिल साल्ट और रिले रोसौव पारी को आगे बढ़ा रहे है। (166/2 – 15 ओवर)
- फिल साल्ट ने सर्वाधिक नाबाद 87 रन बनाये और कर्ण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
- अंत में रिले रोसौव 35* रन और अक्षर पटेल 8* रन बनाकर नाबाद रहे और आसानी से इस मैच को जीता लिया।
- आरसीबी के लिए जोश हेज़लवुड,हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- दिल्ली ने इस लक्ष्य को 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए।
IPL Today Match : DC vs RCB IPL 2023 M50 Live Update – Full मैच Summary