DC vs KKR IPL 2023 M28 Live Update

Today Match

Updated on:

DC vs KKR IPL 2023 M28 Live Update

दिल्ली और कोलकाता(DC VS KKR) के बीच IPL 2023 का खेले जाने वाले 28 वा मुकाबला 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है । दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन में निराशाजनक रहा है डेविड वार्नर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया है, दिल्ली को भी अब तक अपने 5 मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता के लिए भी राह आसान नहीं होगी ,कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला गवाया है।  दिल्ली की अपने होम ग्राउंड पर जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहिए।

 

टॉस- दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

डेब्यू

  • कोलकाता ने 4 और दिल्ली ने 2 बदलाव किए। दिल्ली के लिए विकेटकीपर फिल सॉल्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक पोरेल की जगह ली, वहीं पृथ्वी शॉ की जगह ईशांत शर्मा को मौका मिला है।
  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने मनदीप सिंह,लिट्टन दास,जेसन रॉय और कुलवंत खेजरोलिया को इस सीज़न में खेलने का मौका मिला है। जेसन रॉय ,लिट्टन दास, और कुलवंत खेजरोलिया ने कोलकाता के लिए डेब्यू किया।

 

DC vs KKR IPL 2023 M28 Live Update
Image Credit: BCCI & iplt20.com | DC vs KKR IPL 2023 M28 Live Update

मैदान का रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को समान रूप से मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
  • इस मैदान का एवरेज स्कोर 171 रहा है।

 

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है (DC vs KKR IPL 2023 M28 Live Update)

दिल्ली कैपिटल्स(DC) – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श,मनीष पांडेय ,फिल साल्ट,अक्षर पटेल, ललित यादव , कुलदीप यादव,एनरिच नॉर्टे,अमन हाकिम खान, इशांत शर्मा,मुकेश कुमार।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): पृथ्वी शॉ,यश ढुल,सरफराज खान,रिपल पटेल,चेतन सकारिया।

 

कोलकाता –  जेसन रॉय,लिटोन दास,वेंकटेश अय्यर ,नितीश राणा, मंदीप सिंह,रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और कुलवंत खेजरोलिया ।
कोलकाता स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): सुयश शर्मा,अनुकुल रॉय, वैभव अरोरा ,नारायण जगदीशन,डेविड वीज़े

 

और भी पढ़े – IPL POINT TABLE

 

 

मैच की कमेंट्री :

कोलकाता की बल्लेबाज़ी

1. पावरप्ले 1- 6 ओवरकोलकाता के लिए जेसन रॉय और लिट्टन दास ने पारी की शुरुआत की। लिट्टन दास 4 रन और वेंकटेश अय्यर 0 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत शर्मा ने नीतीश राणा को  4 रन के स्कोर पर मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया। पावरप्ले में टीम का स्कोर 3  विकेट खोकर 35 रन रहा ।

2. 7 -2 0 ओवर – दिल्ली के बॉलर अक्षर पटेल ने पहले मंदीप सिंह को 12 रन और रिंकू सिंह को 6 रन बनाकर आउट किया । सुनील नरेन भी 4 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए।  13 वे ओवर तक जेसन रॉय 37 *  और आंद्रे रसेल 4* रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है। कोलकाता का स्कोर 6 / 77 रन है। दिल्ली के बॉलर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट और मुकेश कुमार,एनरिच नॉर्टे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

  • अच्छा खेल रहे जेसन रॉय 43 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए , कुलदीप यही नहीं रुके और अगली गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अनुकुल रॉय को भी 0 के स्कोर पर चलता किया। उमेश यादव भी 3 रन बनाकर एनरिच नॉर्टे की गेंद पर आउट हुए।
  • आंद्रे रसेल ने 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • कोलकाता ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाये। 
  • दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा,अक्षर पटेल ,एनरिच नॉर्टे और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट और मुकेश कुमार ने 1 विकेट अपने नाम किया है।

 

लक्ष्य – कोलकाता ने दिल्ली को 20 ओवर में 128 रन का लक्ष्य दिया।

 

Impact player

कोलकाता वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकुल रॉय (1st इनिंग में )
दिल्ली– ईशांत शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ (2nd इनिंग में )

 

दिल्ली की बल्लेबाज़ी

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ आए । पृथ्वी शॉ 13 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती द्वारा आउट हो गए। पावरप्ले तक दिल्ली का स्कोर 61 रन 1  विकेट के नुकसान पर था।

2. 7 -2 0 ओवर – इसके बाद आये मिशेल मार्श 2 रन बनाकर नितीश राणा की गेंद पर आउट हुए। अपना पहला मैच खेल रहे फिल साल्ट 5 रन बनाकर अनुकुल रॉय की गेंद पर आउट हुए।

  • इसके बाद आये मनीष पांडेय और डेविड वार्नर ने पारी को आगे बढ़ाया।  डेविड वार्नर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 57 रन बनाये उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
  • मनीष पांडेय ने 21 रन बनाकर अनुकुल रॉय की गेंद पर आउट हुए।
  • अमन हाकिम खान ने 0  रन , अक्षर पटेल ने 21 रन  और ललित यादव ने 15 रन से हराया।
  • कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती,नितीश राणा और अनुकुल रॉय ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है।
  • दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में 128 रन बना लिए।

 

DC vs KKR IPL 2023 M28 : Full Match History

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।