आईपीएल 2024 में GT के खिलाफ 200 चेज करते हुए 17 गेंद में 31 रन बनाकर इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। आशुतोष शर्मा ने 61* रन की अहम पारी खेलने वाले शशांक सिंह के साथ सातवें विकेट के लिए 22 गेंद पर 42 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
अजमातुल्लाह के 18वें ओवर की पहली फुलटॉस पर शफल करते हुए आशुतोष शर्मा ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाया। दूसरी शॉर्ट बॉल से पहले थर्ड मैन फील्डर को सर्कल के अंदर बुला लिया गया था, फाइनल लेग भी 30 गज दायरे के भीतर था। आशुतोष शर्मा ने विकेटकीपर की बाईं तरफ रैंप शॉट खेलते हुए फाइन लेग की दिशा में चौका अर्जित कर लिया।
Ashutosh Sharma a match winner
18वें ओवर की आखिरी शॉर्ट बॉल पर आशुतोष शर्मा ने हुक करने का प्रयास किया, गेंद बल्ले का टॉप एज लेकर शार्ट फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए निकल गई। मोहित शर्मा के 19वें ओवर की दूसरी बैक ऑफ हैंड स्लोअर बॉल पर आशुतोष शर्मा ने वाइडर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ा।
अब मैच करीब आ चुका था और जीत के लिए आखिरी 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे। ऐसे में दर्शन नाल्कंडे के 20वें ओवर की पहली स्लोअर बैक ऑफ लेंथ बॉल पर वह लॉन्ग ऑन की दिशा में कैच आउट हो गए। पर जाने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत में इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के इंपैक्ट पर अपनी राय रखें। क्या आपको लगता है कि उन्होंने ऐन मौके पर आकर GT के जबड़े से जीत छीन ली?
और भी पढ़े – IPL 2024 POINT TABLE