India vs Bangladesh Asia cup 2023 Live Update – बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

India vs Bangladesh Asia cup 2023 Live

एशिया कप में सुपर 4 मैच के अंतिम मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 15 सितम्बर 2023 को आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो स्टेडियम, श्रीलंका में मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया।  भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 3:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs Bangladesh Asia cup 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

 

टॉस- भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

 

डेब्यू – तिलक वर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया। 

 

India vs Bangladesh Asia cup 2023 Live
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | India vs Bangladesh Asia cup 2023 Live

 

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs Bangladesh Asia cup 2023 Live Update)

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, के एल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ।

 

बांग्लादेश – तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), एनामुल हक, शाकिब अल हसन(कप्तान), मेहदी हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, मेहदीय हसन, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।

 

 

 

 

और भी पढ़े Pak vs India Asia cup 2023 Live Update

 

 

मैच की कमेंट्री :

बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी 

  • तंजीद हसन और लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन मोहम्मद शमी ने लिटन दास को 0 रन पर आउट करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 
  • इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को 13 रन और एनामुल हक को 4 रन पर आउट किया। 
  • मेहदी हसन 13 रन बनाकर अक्षर पटेल के द्वारा आउट हुए। 
  • कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने मिलकर इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और पाँचवे विकेट के लिए 101 रन जोड़े।
  • दोनों ने अपना-अपना अर्द्ध शतक पूरा किया , इन दोनों की साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोडा उन्होंने शाकिब अल हसन को 80 रन पर आउट किया। 
  • शमीम हुसैन को 1 रन के स्कोर पर रवींद्र जड़ेजा ने पवेलियन भेजा। 
  • तौहीद हृदोय को 54 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने आउट किया।
  • अंत में नसुम अहमद 44 रन और महेदी हसन नाबाद 29* रन के योगदान से बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 265 रन बनाये। 
  • भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी 2 विकेट, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को  1-1  विकेट मिला।

 

 

 

 

लक्ष्य – बांग्लादेश ने भारत को 50 ओवर में 266 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

 

भारत की बल्लेबाज़ी 

  • रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन रोहित शर्मा 0 रन और तिलक वर्मा 5 रन को तंजीम हसन साकिब ने आउट किया। 
  • मेहदी हसन ने के एल राहुल को 19 रन और इशान किशन को 5 रन पर आउट किया। 
  • सूर्यकुमार यादव 26 रन को कप्तान शाकिब अल हसन ने आउट किया।
  • इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने रवींद्र जड़ेजा 7 रन , अक्षर पटेल 42 रन और शार्दुल ठाकुर 11 रन को आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी। 
  • शुभमन गिल ने भी अच्छी पारी खेली और शानदार शतक बनाया, उन्होंने 121 रन बनाये। 
  • भारत ने 49.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी।
  • बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान नेविकेट, तंजीम हसन साकिब और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट और शाकिब अल हसन और मेहदीय हसन को 1-1  विकेट मिला।

 

 

 

मैच परिणाम –  बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया। 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच – शाकिब अल हसन – 80 रन + 1 विकेट 

 

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।