लखनऊ ने पंजाब को 56 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। लेकिन पंजाब की टीम निर्धारित 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 201 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

केएल राहुल 12 रन बनाकर कसिगो रबाडा के विकेट बने। काइल मेयर्स भी 54 रन बनाकर कसिगो रबाडा के दूसरे विकेट बने। पावरप्ले में  टीम का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

स्टोइनिस ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया उन्होंने 40 गेंद पर 72 रन बनाये 

Image Credit:  BCCI & plt20.com

पंजाब के लिए कसिगो रबाडा 2 विकेट ओर लियाम लिविंगस्टोन,सैम करन और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 शिखर धवन 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस के द्वारा आउट हुए । प्रभसिमरन सिंह ने 9 रन बनाये। पंजाब का स्कोर पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 55 रन रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 पंजाब के लिए अथर्व तायड़े  ने सर्वाधिक  36 गेंद पर 66 रन  बनाये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 पंजाब टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने 4 विकेट, नवीन-उल-हक ने 3 विकेट,रवि बिश्नोई ने 2 विकेट,मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट अपने नाम किये ।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – मार्कस स्टोइनिस 72 रन (40 गेंद) +   1 /21 (1.5 ओवर ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com