मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये लेकिन लखनऊ  16.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आज मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने आये कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आएंगे । दोनों ने अच्छा खेल दिखाया। पावरप्ले में टीम का स्कोर 62/2   रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन दोनों ने मिलकर 50 रन से ज्यादे की साझेदारी कर के अपने टीम को स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

नवीन उल हक़ ने एक ही ओवर में सूर्यकुमार यादव 33 रन और कैमरून ग्रीन 41 को आउट किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 लखनऊ के लिए नवीन उल हक़ ने 4 विकेट, यश ठाकुर ने 3 विकेट और मोहसिन खान ने 1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact  player मुंबई – सूर्यकुमार यादव की जगह निहाल वढेरा(1st इनिंग में ) लखनऊ – यश ठाकुर की जगह काइल मेयर्स(2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आज लखनऊ के लिए प्रेरक मांकड़ और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। लेकिन प्रेरक मांकड़ 3 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हुए।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मार्कस स्टोइनिस 40 रन बनाकर रनआउट हो गए ।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 5 विकेट , क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – आकाश मधवाल –  5/5 (3.3 ओवर) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com