दिल्ली ने हैदराबाद  को 7 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। लेकिन हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 मिशेल मार्श ने बी कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए उन्हें टी नटराजन ने 25 के स्कोर पर आउट किया। दिल्ली का पावरप्ले में स्कोर 49 पर 2 विकेट रहा । 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

सरफराज खान और डेविड वार्नर ने पारी को आगे बढ़ाया। वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में डेविड वार्नर 21 रन ,सरफराज खान 10 रन और अमन हाकिम खान 4 रन को आउट किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player दिल्ली – सरफराज खान की जगह मुकेश कुमार (2nd इनिंग में ) हैदराबाद– टी नटराजन की जगह राहुल त्रिपाठी (2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 हैरी ब्रूक ने 7 रन बनाकर एनरिच नॉर्टे की गेंद पर आउट हुए। हैदराबाद का पावरप्ले में स्कोर 36 पर 1 विकेट रहा । 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को आगे लेकर गये। अभिषेक शर्मा 5 रन , एडन मार्करम 3 रन और राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली के लिए अक्षर पटेल,एनरिच नॉर्टे ने 2 विकेट ओर ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मैच परिणाम – दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – अक्षर पटेल – 2/21  (4 ओवर ) + 34 रन  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com