हैदराबाद ने राजस्थान को 4  विकेट से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये जिसे हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बना लिए 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर मार्को जनसेन के विकेट  बने। पावरप्ले में टीम का स्कोर 66 /1  रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

बटलर ने अर्धशतक बनाया और सर्वाधिक 95 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के द्वारा आउट हुए।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 हैदराबाद के लिए मार्को जनसेन और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player राजस्थान –  रविचंद्रन अश्विन की जगह ओबेड मैककॉय(2nd इनिंग में ) हैदराबाद – टी नटराजन  की जगह अनमोलप्रीत सिंह(2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह ने पारी की शुरुआत की। अनमोलप्रीत सिंह ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन 33 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल के विकेट  बने।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

युजवेंद्र चहल ने हेनरिक क्लासेन 26 रन , राहुल त्रिपाठी 47 रन , एडन मार्करम 6 रन सभी को चहल ने अपना विकेट  बनाया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट ,रविचंद्रन अश्विन और कुलदिप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – ग्लेन फिलिप्स 25 रन (7 बॉल )  –  1 फोर  3 सिक्स 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com