लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हरा दिया  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 154  रन बनाये। लेकिन राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6  विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। पावरप्ले में शुरुआत धीमी रही लेकिन टीम का स्कोर 37 रन रहा बिना विकेट खोये ।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

इस मैच में अच्छा खेल रहे काइल मेयर्स भी 51 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट, जेसन होल्डर ,संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने 1-1  विकेट अपने नाम किया

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player लखनऊ – काइल मेयर्स की जगह अमित मिश्रा (2nd इनिंग में ) राजस्थान – युजवेंद्र चहल की जगह देवदत्त पडिक्कल (1st  इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोये 47 रन जोड़े ।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 यशस्वी जायसवाल ने 44 रन और जोस बटलर ने 40 रन बनाये दोनों को मार्कस स्टोइनिस ने चलता किया। बस यही से राजस्थान की टीम खेल से बहार होती गयी। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ के लिए आवेश खान ने 3 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट हासिल किये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – मार्कस स्टोइनिस 21 रन 16  गेंद  + 2 /28 (4 over ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com