राजस्थान ने यह मैच 32 रन से जीत लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया  राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। लेकिन चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोये 64 रन जोड़े । जोस बटलर 27 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

यशस्वी जायसवाल  ने सर्वाधिक 43 गेंद पर 77 रन बनाये  

Image Credit:  BCCI & iplt20.com

 चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट ओर रवींद्र जडेजा और महीश तीक्षणा ने 1-1  विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेवोन कोनवे 8 रन बनाकर एडम जम्पा के द्वारा आउट हुए 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सर्वाधिक 52 रन बनाये उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

एडम जम्पा ने मोईन अली को 23 रन के स्कोर पर आउट किया। यह एडम जम्पा का तीसरा विकेट था।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए एडम जम्पा ने 3 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किये है।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – यशस्वी जायसवाल 77 रन (43 गेंद) – 8 फोर 4 सिक्स   

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com