कोलकाता  ने आरसीबी  को 21 रन से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। लेकिन आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 8  विकेट पर 179 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

वाइसैख विजय कुमार ने एक ही ओवर में जगदीशन 27 रन ओर जेसन रॉय 56 रन के स्कोर पर आउट किया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 वनिंदू हसारंगा ने एक ही ओवर में नितीश राणा 48 रन और वेंकटेश अय्यर 31 रन को आउट किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी के लिए वाइसैख विजय कुमार और वनिंदू हसारंगा ने 2-2  विकेट ओर मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किये।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player कोलकाता –  जेसन रॉय की जगह सुयश शर्मा (2nd इनिंग में ) आरसीबी – हर्षल पटेल की जगह फाफ डुप्लेसिस (2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

फाफ डुप्लेसिस आज अच्छा नहीं खेल पाए ओर 17 रन बनाकर कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा के विकेट बने। इसके बाद सुयश शर्मा ने शाहबाज अहमद को 2 रन के स्कोर पर आउट किया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

महिपाल लोमरोर 18 बॉल पर 34 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के दूसरे विकेट बने। विराट कोहली भी अपना अर्द्धशतक लगाने के बाद 54 रन बनाकर आंद्रे रसेल का विकेट बने।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट ओर सुयश शर्मा,आंद्रे रसेल ने 2-2  विकेट अपने नाम किये।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – वरुण चक्रवर्ती  3/ 27 (4 ओवर) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com