आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी ने दिल्ली को 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य दिया लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी को कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन फाफ डुप्लेसिस(22 रन ) को मिशेल मार्श ने आउट किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

विराट कोहली ने 50 रन की पारी खेली और वह ललित यादव की गेंद पर आउट हुए।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिशेल मार्श को 2 -2 विकेट, अक्षर पटेल और ललित यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player आरसीबी– महिपाल लोमरोर की जगह अनुज रावत (1st इनिंग में ) दिल्ली – मुस्तफ़िज़ूर रहमान की जगह पृथ्वी शॉ (2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ आए । पृथ्वी शॉ 0 के स्कोर पर अनुज रावत द्वारा रन आउट हो गए।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी और 23 रन से ये मैच हार गयी। दिल्ली के लिए आरसीबी के लिए वाइसैख विजय कुमार ने 3 विकेट लिए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

विराट कोहली ने 50 रन 34 गेंद पर। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com