आरसीबी ने पंजाब को 24 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाये। लेकिन पंजाब की टीम ने 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने  शतकीय साझेदारी पूरी की । विराट कोहली ने 48वा अर्धशतक लगा और फाफ डु प्लेसिस ने लीग करियर का 29वां अर्धशतक लगाया । 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

विराट कोहली 59 रन और मैक्सवेल 0 रन को हरप्रीत बरार ने  किया। दिनेश कार्तिक ने 7 रन बनाये और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 2 विकेट और नेथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player आरसीबी – फाफ डु प्लेसिस की जगह वाइसैख विजय कुमार (2nd इनिंग में ) पंजाब – राहुल चहर की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

अथर्व तायड़े और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन अथर्व तायड़े 4 रन को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मैथ्यू शॉर्ट को 8 रन वनिंदु हसरंगा ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर बोल्ड कर दिया। हरप्रीत सिंह भाटिया भी 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज ने रन उट किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी ने पंजाब को 24 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – मोहम्मद सिराज –  4 /21  (4 over ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com