मुंबई की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये जिसे मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 आरसीबी के लिए विराट कोहली 1 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ के विकेट  बने। अनुज रावत भी 6 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ के दूसरे विकेट बने। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस ने  बढ़ाया। ग्लेन मैक्सवेल 68 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ के तीसरे विकेट  बने। दोनों ने मिलकर मैदान के चारो दिशाओ में शॉर्ट लगाए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

फाफ डुप्लेसिस भी 65 रन बनाकर कैमरून ग्रीन के विकेट  बने। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3 विकेट, कुमार कार्तिकेय,कैमरून ग्रीन और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player आरसीबी – महिपाल लोमरोर की जगह केदार जाधव(1st इनिंग में ) मुंबई –   इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग नहीं किया।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई के लिए ईशान किशन 42 रन बनाकर वनिंदू हसारंगा के विकेट  बने। रोहित शर्मा भी 7 रन बनाकर वनिंदू हसारंगा के दूसरे विकेट  बने। पावरप्ले में टीम का स्कोर 62/2 रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

सूर्यकुमार यादव और निहाल वढेरा पारी को आगे बढ़ा रहे है। दोनों ने मिलकर टीम को जीत तक के दरवाजे तक ले गए। दोनों ने मिलकर 140 की साझेदारी की।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी के लिए वनिंदू हसारंगा और वाइसैख विजय कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – सूर्यकुमार यादव 83 रन (35 बॉल )  –  7  फोर  6  सिक्स 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com