कोलकाता ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये जिसे कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बना लिए 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन प्रभसिमरन सिंह भी 12 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

जितेश शर्मा ने अच्छे शार्ट लगाए और 21 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के दूसरे विकेट  बने। शिखर धवन पारी 57 रन बनाकर नितीश राणा की गेंद पर आउट हुए।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट , हर्षित राणा ने 2 विकेट, नितीश राणा और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player पंजाब – भानुका राजपक्षे की जगह नाथन एलिस(2nd इनिंग में ) कोलकाता –  सुयश शर्मा की जगह जेसन रॉय(2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुरबाज और जेसन रॉय ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की। लेकिन गुरबाज 15 रन बनाकर नाथन एलिस के विकेट  बने। कोलकाता का स्कोर पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 52 रन रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

अंत में रिंकू सिंह ने लास्ट बॉल पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 पंजाब के लिए राहुल चहर ने 2 विकेट , नाथन एलिस और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आंद्रे रसेल 42 रन (23 बॉल )  –  3 फोर  3 सिक्स

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com