गुजरात ने मुंबई को 55 रन से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6  विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। लेकिन मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की । रिद्धिमान साहा 4  रन बनाकर अर्जुन तेंदुलकर के द्वारा आउट हुए 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

अभिनव मनोहर ने 42 और डेविड मिलर ने 46 रन का योगदान दिया।  राहुल तेवतिया ने भी अंत में 5 बॉल पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 2 विकेट ,अर्जुन तेंदुलकर,कुमार कार्तिकेय,आर. मेरेडिथ, जेसन बेहेनड्रॉफ ने 1 -1 विकेट लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player गुजरात– शुभम गिल की जगह जोशुआ लिटिल  (2nd इनिंग में ) मुंबई – कुमार कार्तिकेय की जगह तिलक वर्मा (2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

रोहित और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की । रोहित 2 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पांड्या के द्वारा आउट हुए । मुंबई का पावरप्ले में स्कोर 29 पर 1 विकेट रहा 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

नूर अहमद ने एक ही ओवर में  कैमरून ग्रीन 33 रन और टिम डेविड 0 रन को आउट किया। सूर्यकुमार यादव भी 23 रन बनाकर नूर अहमद के द्वारा आउट हुए यह इनका तीसरा विकेट है। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 गुजरात के लिए नूर अहमद ने 3 विकेट , राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट, ओर हार्दिक पांड्या ने 1  विकेट लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – अभिनव मनोहर ने 42 रन (21 गेंद ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com