गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाये लेकिन लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7  विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की रिद्धिमान साहा 81 रन बनाकर आवेश खान का विकेट  बने। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

शुभम गिल ने नाबाद 94* रन और  डेविड मिलर ने नाबाद 21* रन बनाये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player गुजरात –  शुभम गिल की जगह अल्जारी जोसफ(2nd इनिंग में ) लखनऊ – यश ठाकुर की जगह आयुष बडोनी(2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आज लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक और काइल मेयर्स पारी की शुरुआत की । दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 72  रन बिना विकेट खोये।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

काइल मेयर्स 48 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आये दीपक हुड्डा भी 11 रन बनाकर मोहम्मद शमी के द्वारा आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

अच्छा खेल रहे क्विंटन डी कॉक भी 70 रन के स्कोर पर राशिद खान के विकेट  बने।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 4 विकेट ,मोहम्मद शमी,राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – शुभम गिल 94* रन (51 बॉल ) –  2 फोर  7 सिक्स 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com