दिल्ली ने आरसीबी को 7  विकेट से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाये जिसे दिल्ली की टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मिशेल मार्श ने एक ही ओवर में फाफ डुप्लेसिस को 45 रन और ग्लेन मैक्सवेल को 0 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और दिल्ली को इस मैच में वापसी कराई।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने 2 विकेट और मुकेश कुमार,खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player आरसीबी –  केदार जाधव की जगह हर्षल पटेल(2nd इनिंग में )दिल्ली –  इशांत शर्मा की जगह रिपल पटेल(2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और फिल साल्ट आए । डेविड वार्नर 22 के स्कोर पर जोश हेज़लवुड द्वारा आउट हो गए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 70 /1 रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 फिल साल्ट ने सर्वाधिक नाबाद 87 रन बनाये और कर्ण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 आरसीबी के लिए जोश हेज़लवुड,हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मैच परिणाम – दिल्ली ने आरसीबी को 7  विकेट से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – फिल साल्ट 87 रन (45 रन ) –  8 फोर  6 सिक्स  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com