दिल्ली  ने कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाये। जिसे दिल्ली की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन बनाकर हासिल कर लिया 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 कोलकाता के लिए जेसन रॉय और लिट्टन दास ने पारी की शुरुआत की। लिट्टन दास 4 रन और वेंकटेश अय्यर 0 रन बनाकर आउट हुए।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

जेसन रॉय 43 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए , कुलदीप यही नहीं रुके और अगली गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अनुकुल रॉय को भी 0 के स्कोर पर चलता किया।   

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा,अक्षर पटेल ,एनरिच नॉर्टे और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट और मुकेश कुमार ने 1 विकेट अपने नाम किया है।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player  कोलकाता – वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकुल रॉय (1st इनिंग में) दिल्ली– ईशांत शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ (2nd इनिंग में) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ आए । पृथ्वी शॉ 13 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती द्वारा आउट हो गए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

डेविड वार्नर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 57 रन बनाये उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। मनीष पांडेय ने 21 रन बनाकर अनुकुल रॉय की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती,नितीश राणा और अनुकुल रॉय ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मैच परिणाम – दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – ईशांत शर्मा – 2/19 (4 over ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com