चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये जिसे चेन्नई ने 5 विकेट खोकर साहिल कर लिया 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की। दोनों ने पावर प्ले में दोनों और शार्ट लगाए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 62/0  रहा।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

साई सुदर्शन ने 96 रन बनाये उन्हें मथीशा पथिराना ने आउट किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट, दीपक चहर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player गुजरात –  साई सुदर्शन की जगह जोशुआ लिटिल(2nd इनिंग में ) चेन्नई – मथीशा पथिराना की जगह शिवम दुबे (2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे ने पारी की अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पावर प्ले में दोनों और शार्ट लगाए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 52/0  रहा।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

नूर अहमद ने अपने एक ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ 26 रन के स्कोर पर आउट हुए और डेवोन कोनवे 47 के स्कोर पर।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3  विकेट, नूर अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – डेवोन कोनवे 47 (25 बॉल )  –  4  फोर  2 सिक्स 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com